बाघ की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम ने मारा छापा

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ वन विभाग (Chhattisgarh Forest Department) के एंटी पोचिंग टीम ने उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के सीमा से लगे ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कई गांव में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने बाघ के खाल, दांत और नाखून जब्त किया. बाघ के शिकार की पुष्टि ने एक बार फिर वन विभाग को चिंता में डाल दिया है.

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी दबिश , उद्योगपति व कारोबारियों के यहां पहुंची टीम

शिकारियों से भालू, हिरण, कोटरी जैसे अन्य वन्य प्राणियों के खाल अंग और भारी मात्रा में अवशेष प्राप्त किया है. अभियान दोनो प्रदेश के वन अमला ने संयुक्त रूप से चलाकर दोनों राज्य के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नियमित शिकार में जुड़े 6 अन्य आरोपी की पहचान कर टीम ने इलाके में सर्चिंग भी शुरू कर दी है. शिकारियों के पास शिकार के अवजार भी जब्त किया गया है.

तलाशी में उसके घर से बाघ की खाल का टुकड़ा और 04 नग जिंदा मयुर का बच्चा व तार, फंदा, तीर कमान एवं अन्य शिकार करने की सामाग्री जब्त किया गया। बदन सिंह को पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय खरियार (उड़ीसा) ले जाया गया।

बदन सिंह से पूछताछ के बाद ग्राम चिखलचुंवा का खगेश्वर मांझी. ग्राम पाठदरहा, विघाघर मांझी बड़मांझी, सचिन मांझी अच्युतानंद मांझी, ग्राम भालुडोंगरी के घर का भी तलाशी लिया गया। यहां भी वन्यप्राणी के अवशेष तेंदुआ नाखुन, तेंदुआ मांस खुला (सूखा ), तेंदुआ का पंजा, भालु का गुप्तांग, भालु का पंजा, साही मुर्गी का अतड़ी, मोर पंख, कोटरी मांस खुला (सूखा ), भरमार बंदुक तीर कमान, जाली जब्त किया गया। (Chhattisgarh Forest Department)

टीम ने आरोपी (1) बदन मांझी पिता – हेमलाल मांझी, उम्र 45 वर्ष, ग्राम – खाडुपानी ( 2 ) सचिन मांझी पिता झुमकू मांझी, उम्र 36 वर्ष, ग्राम – पाठदरहा, (3) बड़ा मांझी पिता मोहन मांझी, उम्र – 61 वर्ष, ग्राम पाठदरहा ( 4 ) अच्युतानंद मांझी पिता अनुर मांझी, उम्र 23 वर्ष, ग्राम – भालुडोंगरी, ( 5 ) खगेश्वर मांझी पिता राजमत मांझी, उम्र – 62 वर्ष, ग्राम – चिखलाचुंवा, जिला नुवापाड़ा (उड़ीसा) को खरियार न्यायालय में पेश किया और 01 आरोपी – विद्याधर मांझी पिता बड़ामांझी उम्र 31 वर्ष ग्राम पाठदरहा, थाना बोड़ेन, जिला- नुवापाड़ा (उड़ीसा) को डिटेन कर उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व एन्टी पोचिंग टीम को सुपुर्द किया। Chhattisgarh Forest Department)

Related Articles

Back to top button