
SP MP Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ के कैंसर संस्थान का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार का लगातार बजट आ रहा है जो बुनियादी चीज़ों की सबसे ज्यादा जरूरत है आज यूपी में लोग सबसे ज्यादा स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। अगर कोई बीमार हो जा रहा है तो सही समय पर सही दवाई और इलाज का इंतजाम सरकार नहीं करा पा रही है। कैंसर जैसी बीमारी के लिए लोगों को न जाने कहां-कहां जाना पड़ता है। सपा की सरकार में ये जो कैंसर संस्थान बना था ये रिसर्च कैंसर संस्थान इसलिए बनाया गया था, जिससे गरीबों को यहां पर इलाज हो सके और उन्हें इसकी जानकारी मिलती रहे।
यह भी पढ़ें:- भारत दौरे पर कतर के अमीर शेख तमीम, PM नरेंद्र मोदी ने किया भव्य स्वागत
उन्होंने कहा कि जब हम इस संस्थान में गए तो सपा सरकार ने जहां तक काम छोड़ा था और जिस रूप में काम बढ़ाना चाहिए था वो नहीं बढ़ा। जो सबसे पहले मुझे मरीज मिली है वो गोरखपुर की थी एक बच्ची जिसके सर में ट्यूमर है सोचिए मुख्यमंत्री के क्षेत्र में जहां एम्स है वहां पर इलाज नहीं हो पा रहा है उन्हें भी इलाज के लिए लखनऊ आना पड़ रहा है वो भी सपा द्वारा बनाए गए कैंसर संस्थान में….भाजपा के लोग कोई चीज बना नहीं सकते ये केवल बिगाड़ सकते हैं। (SP MP Akhilesh Yadav)
डिप्टी CM मौर्य ने किया पलटवार
इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब ये चीज कहते हैं तो प्रदेश के लोग उन पर हंसते हैं। 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए उसमें से 8 भाजपा जीती है और 2 सीटे सपा ने जीती। तो 100 में से 80% तो हमारा है और हमें पूरा विश्वास है कि 2027 में हम 2017 दोहराएंगे और समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनाएंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल राज्यपाल का अभिभाषण और फिर बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष को अपना कर्तव्य समझना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए। सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। उपलब्धियों के साथ हम 2025 का बजट पेश करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने शानदार बजट पेश किया है और इसी तरह राज्य सरकार का भी शानदार बजट आने वाला है। (SP MP Akhilesh Yadav)