घाघी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए छात्र नहाते समय डूबा, दो को बचाया, एक की तलाश जारी

अंबिकापुर : पिकनिक मनाने के दौरान पानी में डूबने से हादसा हो गया। घाघी जलप्रपात में नहाने के दौरान तीन छात्र डूब गए। लोगों ने मौके पर दो को बचा लिया गया। जबकि एक छात्र का अभी तक पता नहीं चल पाया

इसे भी पढ़े:डायबिटीज के मरीज ऐसे करें बथुए का सेवन, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

आज ग़ोताख़ोरों की टीम लापता छात्र की तलाश करेगी। दरिमा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। बताया जा रहा है कि घाघी जलप्रपात में छात्र पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान नहाने के लिए कई छात्र जलप्रपात में उतरे थे। वहीं गहराई में जाने से एक छात्र डूब गया।

इसे भी पढ़े:BIG BREAKING: क्या फिर ​बंद होंगे छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलें? जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

उसे बचाने के लिए दो छात्रों ने भी छलांग लगा दी। हालां​कि दो को मौके से बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक लापता हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची ग़ोताख़ोरों की टीम आज डूबे छात्र की तलाश करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!