BIG BREAKING: क्या फिर ​बंद होंगे छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलें? जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सभी स्कूलों को लगातार बंद करने की मांग की जा रही है। इसकों लेकर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का बड़ा बयान समाने आया है। मंत्री टेकाम ने कहा कि अगर स्कूलों को बंद कर दिया जाए तो विद्यार्थियों को भारी नुक़सान होगा।

कोरोना काल के दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुला है। सेंट्रल गवर्नमेंट से जारी एडवाइजरी का पालन कर दिशा निर्देश दिया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनज़र स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है। मंत्री टेकाम ने साफ शब्दों में कहा है कि प्रदेश में स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। शिक्षा भी ज़रूरी है और सुरक्षा भी ज़रूरी है।

इसे भी पढ़े:KBC 13: जेठालाल ने अमिताभ बच्चन से किया ये सवाल, डांटने के लिए बाबूजी हो गए तैयार, देखें मजेदार वीडियो

हाल में जारी गाइडलाइन के पालन के लिए दिशा निर्देश भी दे दी गई है। ग़ौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट के दहशत के बीच शैक्षिक संस्थाओं को बंद करने की मांग की जा रही है।

इसे भी पढ़े:डायबिटीज के मरीज ऐसे करें बथुए का सेवन, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

प्रदेश में कोरोना कंट्रोल की स्थिति में हैं, पूरी क्षमता के साथ ही स्कूल हाल में ही खोला गया है। विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई ज़रूरी है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल के पालन कड़ाई से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button