Alert 2000 Rupee Ka Note! 30 सितंबर के बाद रद्दी हो जाएगा 2000 रुपए का नोट

Alert 2000 Rupee Ka Note : अगर अभी भी आप 2000 रुपए का नोट बैंक में जमा नहीं करा पाएं हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सितंबर माह त्योहारी होने के चलते पूरे 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिन्होने अभी तक 2000 रुपए के नोटों को बदला नहीं है, उन्हें परेशानी आ सकती है.

यह भी पढ़े:- चीन ने जारी किया नया मैप, अरुणाचल से ताइवान तक को बताया अपना हिस्सा, मोदी सरकार ने दिया दो टूक जवाब

क्योंकि 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 रुपए (Alert 2000 Rupee Ka Note) के सभी नोट कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे. इसलिए समय रहते अपने 2000 रुपए के नोट या तो बदल लें या बैंक में जमा करा दें . अन्यथा नुकसान भुगतने को तैयार रहें.

क्योंकि आपके पास सिर्फ सिर्फ 13 दिन का समय ही शेष है. अगस्त के सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं, जिनमें रक्षाबंधन के चलते पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.

सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट 6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)

28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार3 सितंबर: रविवार9 सितंबर: दूसरा शनिवार10 सितंबर: दूसरा रविवार17 सितंबर: रविवार23 सितंबर: चौथा शनिवार24 सितंबर: रविवार। (Alert 2000 Rupee Ka Note)

बैंक संबंधी काम अटकने की संभावना आपको बता दें कि डिजिटली युग में बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं जिनके लिए बैंक जाना अनिवार्य होता है.

Related Articles

Back to top button