बड़ा हादसा : उफनती नदी में जा गिरा बेकाबू ट्रक, 12 लोगों की मौके पर ही मौत

Big Accident :  मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक मिनी ट्रक के नदी में गिर जाने से उसमें सवार तीन बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि हादसा देर रात हुआ। एक मिनी ट्रक में ग्वालियर के कुछ लोग टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे।

यह भी पढ़े :- Rajya Sabha Election: जयशंकर समेत 10 सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म, 24 जुलाई को होंगे चुनाव

रास्ते में घुवारा नदी पर बने रपटे पर ट्रक का पिछला पहिया नदी में उतर गया और ट्रक नदी में चला गया। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए प्रशासन का अमला रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। पांच लोगों की मृत्यु की सूचना है। (Big Accident)

शेष लोग नदी से बाहर निकल आए हैं। मृतकों में एक बुजुर्ग महिला, एक लगभग 18 साल का लड़का और शेष तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि अभी राहत और बचाव अभियान जारी है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रेफर किया गया है।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है, ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था, उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई। फंसे लोगों को बचाया गया है। परिजनों से पूछताछ जारी है।”

गृहमंत्री ने बचाव कार्य तेजी से करने के दिए निर्देश

घटना के बाद से मौके पर बचाव कार्य चल रहा है और पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने की बात कही है। (Big Accident)

Related Articles

Back to top button