Chhattisgarh Election Result : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने रुझानों में बनाई सरकार

Chhattisgarh Election Result : छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर मतगणना जारी है. रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस यहां 47 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है. यानि रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है.

सूबे की 90 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. यहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा था, जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) थोड़ा कम था. एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टाइट फाइट है.

रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी आगे चल रहे हैं। धमतरी, कुरूद और सिहावा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है।

लोरमी से पहले राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आगे हुए।

इसके अलावा मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. बीजेपी 72 और कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है.

Related Articles

Back to top button