Trending

CG By-Election: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए तारीखों का ऐलान, 3 जून से भरे जाएंगे नामांकन

CG By-Election: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक 03 जून 2022 से नामांकन भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि प्रदेश के 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच और 630 पंच इस तरह कुल 755 रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए जिन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली तैयार और पुनरीक्षित कर 25 मई 2022 को अंतिम प्रकाशन किया गया है। उन क्षेत्रों में उप निर्वाचन 2022 कराया जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Singer KK Passes Away: मशहूर सिंगर KK का हार्ट अटैक से निधन, लाइव कंसर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों का निर्वाचन एक साथ कराया जाएगा। ऐसे ग्राम पंचायत जिनका कार्यकाल 6 माह से अधिक शेष है। वहां पद रिक्त होने की स्थिति में उप निर्वाचन कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन गैर दलीय आधार पर होंगे। मतदान मतपत्र (CG By-Election) द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटी के द्वारा कराया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक गतिविधि में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार समेत आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही परिणाम की घोषणा तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 28 के अनुसार समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया। जिसके अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 3 जून सुबह 10:30 बजे होगा। इसी दिन और समय से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त (CG By-Election) की जाएगी। स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 3 जून सुबह 10.30 बजे से होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 जून सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा।

अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 जून दोपहर 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 13 जून दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 जून को प्रतीक आवंटन के तुरंत बाद किया (CG By-Election) जाएगा। मतदान 28 जून 2022 मंगलवार सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान केंद्रों पर 28 जून को मतदान समाप्ति के बाद और अगर आवश्यक हो तो तहसील, खंड मुख्यालय पर 29 जून दोपहर 3 बजे से होगा। सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून सुबह 09 बजे से खंड मुख्यालय में होगी।

Related Articles

Back to top button