छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

Road Accidents in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बलौदाबाजार जिले का है, जहां स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने अंबिकापुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। मृतकों की पहचान अशरफ खान (38 साल), शेख इस्लामुद्दीन (42 साल) और गुलाम मोईनुद्दीन (32 साल) के रूप में हुई है, जो बलौदाबाजार के नयापारा इलाके के रहने वाले थे। ​​​​​​​तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें:- Balodabazar : खनिज विभाग हाईवा को छोड़ सिर्फ ट्रैक्टरों पर कर रही कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। दूसरा हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे-130 पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार बाइक समेत युवकों को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के माजा गांव के रहने वाले सुरेश दास (19), पटेल बरगाह (20) और चमन यादव (20) बाइक में सवार होकर लखनपुर बस स्टैंड आए थे। (Road Accidents in Chhattisgarh)

दोस्त से मिलकर लौट रहे थे मृतक

लखनपुर बस स्टैंड में अपने दोस्त से मिलने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे। इस बीच राइट साइड में जाने के लिए सड़क क्रॉस करने बाइक मोड़ी। उसी दौरान अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक उछलकर सड़क किनारे पर गिर गया। चालक ने जब तक कार को रोका, तब तक बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कार सवार गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बाइक के साथ कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में कार के दोनों एयरबैग खुल गए थे।  (Road Accidents in Chhattisgarh)

एक ही परिवार के 2 नाबालिगों की मौत

इधर, खैरागढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 नाबालिगों की मौत हो गई। दरअसल, दोनों बहन की शादी के बाद रायपुर चौथिया जाने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। पूरा मामला जालबांधा थाना क्षेत्र के बाजार अतरिया का है। मृतकों की पहचान घोटवानी निवासी लेखू वर्मा के बेटे मयंक वर्मा (17) और उसके मामा राजेश वर्मा के बेटे सुमित वर्मा (14) के रूप में हुई है। हादसे में एक नाबालिग का शव ट्रक के नीचे फंस गया था। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर जक्काजाम कर दिया। (Road Accidents in Chhattisgarh)

बस ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर

सड़क जाम होने की वजह से गाड़ियों की कतार लग गई। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां लोगों को समझाइश देने के बाद चक्काजाम खत्म किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर नशे में धुत्त था। इसलिए ये दुर्घटना हुई है।  वहीं खैरागढ़ SDOP लालचंद महाले ने कहा कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बलरामपुर में NH 343, अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। (Road Accidents in Chhattisgarh)

CSIT कॉलेज हॉस्टल के सामने हादसा

बस की टक्कर से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए। पीछे बच्चे को गोद में लेकर बैठी सुनीता सड़क में गिर गई और उसका सिर बस के पहिए के नीचे आकर कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पूरा मामला बरियों चौकी क्षेत्र के ग्राम बघिमा का है। हादसे में पति और उसका 10 माह का बच्चा घायल है। दोनों का इलाज बरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। दुर्ग जिले के पुलगांव में CSIT कॉलेज हॉस्टल के पास 2 बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरा मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान कोलिहापुरी निवासी शूमेर सिंह के रूप में हुई है। घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Road Accidents in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button