CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में EOW की टीम का आरोपी त्रिलोकी सिंह ढिल्लन के घर की छापेमारी

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब घोटाले मामले को लेकर छापा मारा गया है। प्रदेश में EOW की टीम शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के घर छापा की कार्रवाई करते हुए दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है। शराब (CG Liquor Scam) मामले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन पहले से ही आरोपी है। शराब मामले में नए सिरे से हो रही जांच के साथ ही एक बार फिर टीम ढिल्लन के घऱ पहुंची हुई है।

बतादें कि EOW की टीम ने बुधवार की सुबह शराब मामले में पहले से आरोपी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के भिलाई स्थित निवास पर रेड की कार्रवाई की है। नए सिरे से मामले की जांच करने के बाद EOW की टीम ढिल्लन के घर रेड मारते हुए दस्तावेज को चेक करते हुए नए साक्ष्य तलासने का काम कर रही है।

यह भी पढ़े :- CM साय ने भूपेश बघेल और महंत पर साधा निशाना, कहा- संविधान और आरक्षण पर भ्रम फैलाने की कोशिश की

छत्तीसगढ़ में EOW की टीम शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने वाली थी। इसी शराब मामले में इससे पहले EOW की टीम ने बीते 23 अप्रैल को रिटायर्ड IAS अनिल टूटेजा को कोर्ट में पेश करते हुए उसकी रिमांड ली थी। जिससे लंबे समय तक पूछताछ की गई है। वहीं दूसरी तरफ त्रिलोक सिंह ढिल्लन की गिरफ्तारी कर्नाटक से की गई थी। उनके वकील ने कर्नाटक हाईकोर्ट को साल 2023 फैसले का रेफरेंस दिया था। जिसके बाद जजमेंट में यह कहा गया कि, स्पेशल एक्ट के तहत केस स्पेशल कोर्ट में ही सुने जाए।

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (CG Liquor Scam) मामले को लेकर 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की ECIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। मामला रद्द होने के बाद से ही इस मामले में अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में एसीबी और ईओडब्लू की FIR को अधार बनाते हुए ईडी ने नई ECIR दर्ज की है। जिस पर नए सिरे से जांच जारी है। इस जांच के बीच ईडी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने टुटेजा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button