दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक, अरुण साव, रमन सिंह और ओपी चौधरी शामिल

BJP Meeting in Delhi: दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। मीटिंग में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह और ओपी चौधरी समेत कई नेता दिल्ली में मौजूद हैं। शनिवार रात यह सभी नेता अलग-अलग गाड़ियों से एयरपोर्ट पहुंचे थे। हालांकि कहा जा रहा है कि दिल्ली में अब छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल को लेकर अंतिम दौर के बातचीत के बाद सभी नेता एक्शन में जुट जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- 1 अक्टूबर से देश में हुए ये 9 बदलाव, आप पर भी पड़ेगा इसका असर

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर भी चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है। 69 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया जाना है। जल्द ही यह सूची जारी की जाएगी। इस बैठक में सूची के अलावा किस अंदाज में चुनाव लड़ना, किन मामलों पर फोकस करना, घोषणापत्र में किन मुद्दों को प्रमुखता से लाया जाएगा, किस जाति-वर्ग पर ज्यादा फोकस करना है। इस तरह की तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए क्या एक्शन होगा यह भी भाजपा विधानसभा चुनाव के साथ ही प्लान कर रही है। (BJP Meeting in Delhi)

छत्तीसगढ़ BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव कह चुके हैं कि जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। ऐसे प्रत्याशी जिसे समाज और कार्यकर्ता दोनों का आशीर्वाद मिले, वहीं चुनावी रण में भाजपा का चेहरा होगा। छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा कमल छाप के सहारे और मोदी की छवि लेकर वोट मांगने जाएगी। CM फेस तय नहीं हैं। बिलासपुर की सभा में नरेंद्र मोदी ने भी कमल छाप पर ही वोटर का ध्यान खींचा था। कई सीटों पर कुछ नाम के पैनल मांगे गए थे। दिल्ली की केंद्रीय टीम भी अलग-अलग विधानसभा इलाकों में अपना सर्वे कर चुकी है। प्रदेश के नेताओं से मिले इनपुट और केंद्रीय टीम के सर्वे के आधार पर लोगों को चुना गया है।माना जा रहा है कि कुछ पुराने विधायकों और सांसदों को भी टिकट दिया जा सकता है। (BJP Meeting in Delhi)

Related Articles

Back to top button