Chhattisgarh Rain News: छत्तीसगढ़ में बारिश ने बदला माहौल, औसत से 19% कम बारिश दर्ज

Chhattisgarh Rain News: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश नहीं के बराबर हो रही है। ऐसे में किसान परेशान है। हालांकि बीते तीन-चार दिनों से हो रही अच्छी बरसात ने माहौल बदल दिया है। अब सामान्य औसत बरसात में सिर्फ 19% की कमी रह गई है। ये इसलिए राहत देने वाला है कि 30 जून तक यह कमी 29% तक थी। यानी बीते पांच दिनों में 10% कमी पूरी हो गई। 10 जिलों में सामान्य बारिश है। वहीं चार जिलों में सामान्य से अधिक पानी बरस चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 199.6 मिलीमीटर औसत बरसात हुई है। इसी अवधि में प्रदेश की सामान्य औसत वर्षा 247.7 मिलीमीटर तय है। इस मान से वास्तविक बरसात 19% कम है। सबसे अधिक बरसात बीजापुर में बताई जा रही है। वहां औसतन 258.3 मिलीमीटर बरसात होती रही है। इस बार वहां 350.1 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। यह सामान्य से 36% अधिक है।

यह भी पढ़ें:- ED Raids: मोबाइल कंपनी Vivo के 44 ठिकानों पर ED की छापेमारी, इसलिए रडार पर आई कंपनी

जांजगीर-चांपा में 233 मिलीमीटर औसत बरसात के मुकाबले 310.3 मिमी बरसात हो चुकी। यह सामान्य से 33% अधिक है। कवर्धा में 31% अधिक बरसात दर्ज हुई है। यहां सामान्य औसत बारिश 177.1 मिमी है जबकि वास्तविक बरसात 231.9 मिमी हो चुकी है। मुंगेली में भी सामान्य से अधिक बरसात दर्ज हुई है। मुंगेली में सामान्य तौर पर पांच जुलाई तक 217.5 मिमी पानी बरसता है। इस बार इसी अवधि में 261.5 मिमी बरसात हो चुकी है। यह सामान्य से 20% तक अधिक है। बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव में सामान्य बरसात बताई जा रही है। औसत से 19% अधिक अथवा 19% कम वर्षा को सामान्य बारिश कहा जाता है। (Chhattisgarh Rain News)

रायपुर समेत 14 जिलों में नहीं के बराबर बारिश

वहीं बादलों से घिरे होने के बाद भी प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं, जहां ढंग से बरसात नहीं हो रही है। जशपुर में तो अब तक सिर्फ 100.2 मिमी बरसात हुई है। वहां इस सीजन की सामान्य औसत बरसात 332.8 मिमी है। इसका मतलब वहां 70% कम बरसात हुई। रायपुर में भी 234.3 मिमी के मुकाबले सिर्फ 92 मिमी बरसात हो पाई है। यह सामान्य बरसात से 61% कम है। सरगुजा में भी 62% कम बरसात दर्ज हुई है। वहां अब तक 292.9 मिमी बरसात होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक केवल 111.7 मिमी पानी बरस पाया है। बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, दुर्ग, कांकेर, कोण्डागांव, कोरबा, कोरिया, सुकमा और सूरजपुर में भी कम बारिश है। (Chhattisgarh Rain News)

छत्तीसगढ़ में अब तक बारिश

राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 199.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज पांच जुलाई तक रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार जांजगीर चांपा जिले में सर्वाधिक और बलरामपुर जिले में सबसे कम औसत बारिश दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक सरगुजा में 112.5 मिमी, सूरजपुर में 165.0 मिमी, जशपुर में 108.6 मिमी, कोरिया में 190.0 मिमी, रायपुर में 116.5 मिमी, बलौदाबाजार में 193.6 मिमी, गरियाबंद में 234.5 मिमी और महासमुंद में 194.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। (Chhattisgarh Rain News)

यह भी पढ़ें:- Head Master Suspended: छात्र-छात्राओं से कक्षा में झाड़ू लगवाने पर प्रधान पाठक निलंबित, 17 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी

वहीं धमतरी में 176.8 मिमी, बिलासपुर में 205.9 मिमी, मुंगेली में 251.0 मिमी, रायगढ़ में 204.3 मिमी, कोरबा में 176.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 287.6 मिमी, दुर्ग में 166.5 मिमी, कबीरधाम में 187.0 मिमी, राजनांदगांव में 217.0 मिमी, बालोद में 256.5 मिमी, बेमेतरा में 155.9 मिमी, बस्तर में 204.8 मिमी, कोण्डागांव में 168.7 मिमी, कांकेर में 167.5 मिमी, नारायणपुर में 193.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 175.7 मिमी, सुकमा में 161.4 मिमी और बीजापुर में 302.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button