दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की 17 फरवरी को कोर्ट में पेशी, जानिए क्या है पूरा मामला

Court Summons to Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी 2024 को पेश होने के लिए समन जारी किया है। दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि जांच एजेंसी ने CM अरविंद केजरीवाल को 5 बार समन भेजा था। केजरीवाल इन समन को राजनीति से प्रेरित बताकर अभी तक ED के सामने पेश नहीं हुए। इसे लेकर ED ने 3 फरवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कोर्ट ने केजरीवाल को समन भेजकर 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।

यह भी पढ़ें:- ‘मोदी 3.0’ विकसित भारत की नींव को मजबूत करने में अपनी पूरी शक्ति लगा देगा: PM मोदी

वहीं कोर्ट में ED की शिकायत को लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा और मोदी अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए ED का इस्तेमाल कर रहे हैं। केजरीवाल इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “कोर्ट का ऑर्डर आया है, हमारी टीम अभी ऑर्डर को स्टडी कर रही है। जो भी कानूनी कदम होंगे हम वे लेंगे। हम कोर्ट में बताएंगे कि ED के सारे समन अभी तक गैरकानूनी रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि ऑर्डर अभी आया है, हम इसे स्टडी कर रहे हैं जो भी उचित कानूनी कदम होगा वे हम जल्द से जल्द लेंगे। मेरे ख्याल से भाजपा को ही झटका मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि 2 साल से जिस केस की जांच में भाजपा ने पूरी एजेंसी लगा दी है। उसमें 2 साल के बाद भी एक चवन्नी तक की रिकवरी नहीं हो पा रही है। इन्हें एक ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा है। भाजपा खुद बौखला रही है कि अब क्या कर सकते हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नैतिक तौर पर इस्तीफा देना चाहिए। कोर्ट ने आपके खिलाफ ये आदेश क्यों दिया? ये इसलिए हो रहा है क्योंकि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वे शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं। 

पूनावाला  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी भ्रष्टाचार और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक प्रेस वार्ता की है। आज अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के साथ नहीं हैं बल्कि लालू यादव और सोनिया गांधी जैसे नेताओं के साथ हैं इसलिए अब वे भ्रष्टाचार को सह सकते हैं। बता दें कि ED ने केजरीवाल को 5वां समन भेजकर 2 फरवरी को बुलाया था। इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को भी केजरीवाल को समन भेजा जा चुका है। शराब नीति केस में ही केजरीवाल के नंबर दो रह चुके दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में हैं, जिन्हें अब तक जमानत नहीं मिल पाई है। आम आदमी पार्टी कार्रवाई के लिए लगातार BJP पर आरोप लगा रही है।

Related Articles

Back to top button