छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ पर कड़ा प्रहार, बीजापुर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

4 Naxalite Killed in Bijapur: छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इस बीच बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है। दरअसल, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जवान सर्चिंग पर निकले थे। 4 दिन के अंदर यह बस्तर में तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले रविवार को कांकेर जिले के हूरतराई जंगल में 3 नक्सलियों को मार गिराया गया था। वहीं 24 फरवरी को सुकमा जिले के बुर्कालंका में भी मुठभेड़ हुई थी।

यह भी पढ़ें:- शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि जिले के बड़े तुंगाली-छोटे तुंगाली के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। 27 फरवरी को सुबह जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई। यहां नक्सलियों के कंपनी नंबर-2 के प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार अध्यक्ष और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 40 से 50 नक्सली मौजूद थे। दोनों तरह से हुई गोलीबारी में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है। जवानों ने मारे गए नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं, जिन्हें उनके साथी मौके से उठाकर ले गए। (4 Naxalite Killed in Bijapur)

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

2 दिन पहले रविवार को कांकेर जिले में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 नक्सलियों को ढेर किया गया था। जिले के हूरतराई के जंगल में मुठभेड़ हुई थी, जहां सर्चिंग के बाद तीनों के शव के साथ 3 हथियार भी बरामद किए गए थे। इसके पहले 24 फरवरी को भी सुकमा जिले के बुर्कालंका में सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। जवानों ने नक्सली के शव को भी बरामद कर लिया था। बता दें कि CM विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। (4 Naxalite Killed in Bijapur)

Related Articles

Back to top button