दिल्ली दौरे पर CM भूपेश बघेल, खरगे, सोनिया और प्रियंका से की मुलाकात

CM Bhupesh Meet Kharge: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से आज उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात हुई। उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव में अथक परिश्रम किया है। उनकी ऊर्जा हमारे लिए प्रेरणादायक है। मैंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के प्रति उन्हें एक बार और आश्वस्त किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्री य अध्यतक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन हैं। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों का फीडबैक कांग्रेस नेताओं के सामने रखा है। साथ ही मतगणना को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई। कांग्रेस शुरू से ही नई सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है। नई सरकार गठन को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई है। (CM Bhupesh Meet Kharge)

बता दें कि मुख्यरमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्री य अध्य क्ष खड़गे के कारण ही दिल्ली पहुंचे हुए हैं। दरअसल, खड़गे के 50 साल के राजनीतिक जीवन पर एक किताब का प्रकाशन हुआ है, जिनकी बुक लॉन्चिंग का कार्यक्रम आज है, जिसमें शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस रायपुर लौटेंगे। CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश से भी मुलाकात की। ये मुलाकात जयराम के आवास पर हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ में चुनाव बाद के हालात पर चर्चा हुई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में क्या माहौल है, कांग्रेस की क्या स्थिति है, इसको लेकर भी बातचीत हुई है। (CM Bhupesh Meet Kharge)

CM भूपेश बघेल ने दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन से भी सौजन्य भेंट की। माकन को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया था। दौरे से पहले CM भूपेश बघेल ने कई विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की थी। सभी 90 विधानसभा सीटों का फीडबैक लिया और ये फीडबैक उन्होंने आलाकमान के सामने रखा है। CM से पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी सभी प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा करके पूरी रिपोर्ट ली थी। (CM Bhupesh Meet Kharge)

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले और 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ। इसके बाद ये सीएम का पहला दिल्ली दौरा है। दो दिनों के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में बेहद चर्चा है। चर्चा ये भी है कि भूपेश बघेल CM फेस को लेकर चल रही अटकलों पर भी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे। बता दें कि 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। इस दिन पता चल जाएगा कि कांग्रेस फिर से सरकार बना रही है या BJP ने चौका मार दिया है। वहीं अगर कांग्रेस दोबारा जीतती है तो ये भी देखना पड़ेगा कि भूपेश बघेल CM बनते हैं या आलाकमान किसी और को मौका देती है। (CM Bhupesh Meet Kharge)

Related Articles

Back to top button