Stone Pelting: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव, SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Stone Pelting: बिहार की राजधानी पटना में जिला प्रशासन द्वारा नेपाली नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें कई पुलिस वाले बुरी तरह जख्मी हुए हैं। सिटी SP अमरीश राहुल भी घायल हुए हैं। दरअसल, पुलिस राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसके लिए 17 JCB को लगाया गया है। 2000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नहीं रुक रही है। पुलिस मकानों को ध्वस्त कर रही है। लोग अपने घरों की छत से दूसरे घरों को टूटते हुए देखे रहे हैं। मौके पर पटना डीएम भी पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- Bank FD Details: इन 4 बैंकों में सेविंग्स अकाउंट और FD कराने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, अप्लाई के लिए चेक करें डिटेल्स

पटना कलेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विभिन्न सरकारी परियोजना के लिए लगभग 40 एकड़ जमीन चिन्हित की है, जिसको खाली कराने का काम चल रहा है। इसमें अधिकांश निर्माणाधीन गैर आवासीय भवन है। इसको लेकर कुछ लोगों ने पत्थराव किया, जिसमें कुछ जवान और पुलिस घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि आवास बोर्ड की 1040 एकड़ जमीन है, जिसमें से 600 एकड़ की जमीन आशियाना-दीघा रोड की पूर्व में है, जिसके लिए सरकार ने 2010 में ‘बंदोबस्ती योजना’ निकाली थी और 2014 में अधिसूचना मिली और नियमावली बनी। हाउसिंग बोर्ड इसमें आवेदन मांग रहा है और किसी के पास कोई कागज नहीं है। (Stone Pelting)

कलेक्टर ने बताया कि इसके पूर्व में करीब 5,000 घर हैं, जिसमें से 90 आवेदन पत्र कागजात के साथ आए हैं और उसमें से भी जांच के बाद 9 आवेदकों का इस जमीन से संबंध स्थापित हो पाया है। 11 सालों में 9 लोगों का बंदोबस्त हो पाया है। किसी के पास कोई कागज नहीं है। बिजली कनेक्शन और वोटर ID वैधता का प्रमाण पत्र नहीं होता। बिजली कनेक्शन मूलभूत सुविधा में आती है। अगर उनके पास जमीन के कागज नहीं भी हैं उसके बाद भी हमें यह सुविधा उपलब्ध करानी होती है। उन्होंने बताया कि हमने 3 बार नोटिस दिया है। हम 40 एकड़ जमीन अपने कब्जे में लेंगे और जो भी इसमें व्यवधान डालेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। हमने पत्थरबाजी और आगजनी के मामले में करीब 1 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। (Stone Pelting)

बता दें कि राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में 70 घरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है। पुलिस को कहना है जब हम अतिक्रमण हटाने आएं तो स्थानीय लोगों ने हम पर हमला कर दिया गया। लोगों के अपने घरों की छत से हम पर पत्थर फेंकें। इस दौरान हमारे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। हालत को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। नेपाली नगर में स्थिति फिलहाल तवनावपूर्ण है। बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी। किसी कीमत पर जमीन को हम लोग अपने कब्जे में लेकर रहेंगे। (Stone Pelting)

कलेक्टर ने बताया कि हमले में दो जवान और सीटी एसपी घायल हो गए हैं। 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। डीएम ने कहा कि फिलहाल सिचुएशन पूरी तरह से कंट्रोल में है। काम अच्छे से हो रहा है। डीएम ने कहा कि लोगों को पहले ही जानकारी दे दी गई थी, लेकिन ये लोग नहीं माने। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हम हर महीने नगर निगम को टैक्स देते है। ऐसे में हमारा मकान अवैध कैसे हुआ। हम बिजली, पानी कनेक्शन से लेकर सभी सरकारी सुविधाएं लेते हैं, तब हमारा मकान अवैध कैसे हो गया। लेकिन प्रशासन हमसे बात ही नहीं कर रहा और हमारे मकान को अवैध बताकर उसे तोड़ रहा है। हमने अपने मकान में जीवन भर की पूंजी लगा दी थी। ऐसे में प्रशासन के इस कदम ने हमें सड़क पर लाकर छोड़ दिया है।

बता दें कि बीते दिनों राजीव नगर के लोगों ने बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकेश्वर प्रसाद के आवास का घेराव भी किया था। इसके बावजूद भी राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने पहले ही कह दिया था कि जो भी अवैध भूमि पर लोग मकान बनाए हैं उनके खिलाफ बुलडोजर चलेगा। यहां जजों के लिए आवास बनना है। गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट के आदेश पर राजीव नगर इलाके में बने अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर प्रशासन द्वारा कई बार पहल की गई, लेकिन हर बार स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसे टाल दिया जाता था। कलेक्टर के मुताबिक ये कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button