कोच्चि में PM मोदी ने पैदल किया रोड शो, कहा- पिछली सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए

PM Modi in Kochi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे, जहां उन्होंने कोच्चि में पहले पैदल रोड शो किया। इसके बाद गाड़ी में बैठकर लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान PM मोदी केरल के पारंपरिक परिधान में नजर आए। वे 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में यूथ इवेंट ‘युवाम 2023’ के आयोजन स्थल तक पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। साथ ही कहा कि पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए। वहीं भाजपा की सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर ने ब्लू टिक पॉलिसी में किया बदलाव, बिग बी ने कहा- पैसे भरवा लियो… अब खेल खत्म, पैसा हजम

थेवारा में युवम कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम के जरिए केरल के युवाओं का ये संकल्प बहुत अहम है। मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। भारत वो देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है। पहले सोच थी की भारत बदलेगा ही नहीं लेकिन अब सोच है कि हमारा ये देश अब पूरी दुनिया को बदल सकता है।

 PM मोदी ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले मैं केरल के एक 99 साल के युवा से मिला। वह एक प्रसिद्ध गांधीवादी वी. पी. अप्पुकुट्टा पोडुवल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हमें केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है। केरल के लोगों का वैश्विक गतिविधियों के प्रति रुझान अद्भुत है। केरल में होने वाली जी20 की बैठकों के लिए मैं केरल के युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योकिं आपके सहयोग के कारण दुनिया में भारत की छवि बनने में बहुत मदद मिली है। (PM Modi in Kochi)

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाकर युवाओं को नए अवसर दिए हैं। भाजपा की सरकार ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया है। आज भाजपा और देश के युवा एक ही वेवलेंथ और विजन साझा करते हैं। हम सुधार लाते हैं और युवा परिणाम लाते हैं। यह सरकार और युवाओं के बीच एक मजबूत साझेदारी है। भाजपा ने इस युग को युवा नेतृत्व वाले विकास का युग बनाया है। (PM Modi in Kochi)

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से देश में रोजगार और स्वरोजगार के मौके लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा हमारी सरकार युवाओं को परमानेंट सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं वहां भी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है। केरल की सरकार को फोकस युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार पर नहीं है। (PM Modi in Kochi)

PM ने कहा कि मुझे बताया गया है कि केरल में ना रोजगार मेलों का आयोजन होता है और ना ही सरकारी भर्तियों पर उतना ध्यान दिया जा रहा है। केरल के युवा राज्य सरकार के इस रवैये को कभी भूल नहीं सकते। एक तरफ भाजपा की सरकार देश का निर्यात बढ़ाने के लिए, केरल से पारंपरिक दवाइयां दुनिया में जाए उसके लिए दिन रात मेहनत कर रह हैं। वहीं केरल में कुछ लोग दूसरा ही खेल चला रहे हैं। यहां पर दिन-रात कुछ लोग सोने की तस्करी के लिए मेहनत करते रहते हैं। केरल के युवाओं से कोई सच्चाई छिपी नहीं है। वे जानते हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोग कैसे यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। (PM Modi in Kochi)

Related Articles

Back to top button