Chhattisgarh : बेमौसम बारिश से फसलों का नुकसान, मुख्यमंत्री ने कहा- ‘किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं

Chhattisgarh  में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पर कहा कि बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है, पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :- PCC चीफ बैज ने की भाजपा की मान्यता रद्द करने की मांग, इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया अब तक का सबसे बड़ा चंदा घोटाला

हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 36 घंटों में भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से दलहन, तिलहन सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ रही है। इसी बीच CM विष्णुदेव साय ने प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। (Chhattisgarh  )

Related Articles

Back to top button