Teacher Recruitment: स्वामी आत्मांनद अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए 17 जून तक कर सकते हैं आवेदन 

महासमुंद: स्वामी आत्मांनद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत महासमुंद जिले के स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, नयापारा, स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बागबाहरा (लालपुर), स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बसना और स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली के लिए शिक्षकीय और अन्य गैर शिक्षकीय पद के लिए आवेदन (Teacher Recruitment) आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी महासमुंद जिले या छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शासकीय सेवक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Teacher Recruitment: एकलव्य विद्यालय में शिक्षकों समेत अन्य पदों होगी भर्ती, 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतर्गत संचालित शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में हिन्दी माध्यम के लिए शिक्षकीय और अन्य गैर शिक्षकीय पद के लिए सिर्फ जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शासकीय सेवक आवेदन कर सकते हैं। इन 05 स्कूलों जिनमें नयापारा , बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली अंग्रेजी माध्यम समेत 01 शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हिन्दी माध्यम विद्यालय के लिए शुक्रवार 17 जून 2022 सुबह 11 बजे तक आवेदन (Teacher Recruitment) आमंत्रित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Teacher Recruitment In CG: शिक्षक भर्ती के लिए अलग-अलग जिलों में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

जो अभ्यर्थी विज्ञापन में दी गई शर्तों को पूरा करते हैं, वे अपने चयनित शालाओं के लिए समान, समकक्ष पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ई मेल ID में निर्धारित तिथि और समय तक या निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ 17 जून को 11 बजे तक साक्षात्कार स्थल शासकीय आशी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

अगर एक से ज्यादा अन्य विद्यालय में समकक्ष पदों पर कार्य करने के इच्छुक है, तो आवेदक को अलग-अलग विद्यालयों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रतिनियुक्ति नियमों के अधीन होगी। आवेदन का प्रारूप और भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी संबंधित प्राचार्य कार्यालय, संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुन्द में उपलब्ध हैं।

(Teacher Recruitment)

Related Articles

Back to top button