Baba Ramdev: बाबा रामदेव पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, पतंजलि को भी भेजा नोटिस

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। दरअसल, एलोपैथ के खिलाफ बोलने पर सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव पर सवाल उठाए हैं। CJI एन वी रमन्ना ने कहा कि बाबा रामदेव डॉक्टरों पर एलोपैथी का आरोप क्यों लगा रहे हैं। उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया है जो अच्छा है, लेकिन उन्हें अन्य प्रणालियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। इस बात की क्या गारंटी है कि वह जो उनका अनुसरण करेगा वह सब कुछ ठीक कर देंगे। बाबा रामदेव इस तरह व्यवस्था की आलोचना क्यों कर रहे हैं। (Baba Ramdev)

यह भी पढ़ें:-  SC Property News: बेनामी संपत्ति को लेकर SC ने सुनाया बड़ा फैसला, अब नहीं जाना पड़ेगा जेल

वहीं जस्टिस CT रविकुमार ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे एलोपैथी का मजाक उड़ाया जा रहा है। सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। IMA ने आरोप लगाया कि देश में वैक्सीनेशन अभियान और आधुनिक एलोपैथिक दवाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव और एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के बीच हमेशा से ही विवादों का पुराना नाता रहता है। बीते दिनों ही बाबा ने एक बार फिर हमला करते हुए एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर सवाल उठाए थे। (Baba Ramdev)

कोर्ट ने पतंजलि को भी भेजा नोटिस

रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को झूठ की पैथी करार दिया था। साथ ही कहा था कि इस पैथी में मरीजों का इलाज संभव नहीं होने की बात कही जाती है। ये पहली बार नहीं था जब बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर सवाल उठाए हों। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में रामदेव को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी एलोपैथी के खिलाफ बोलकर लोगों को गुमराह नहीं करने की सलाह दी थी। जस्टिस अनूप जयराम ने कहा था कि पहले की मैं इस बात से चिंतित हूं कि आयुर्वेद का अच्छा नाम खराब हो रहा है। मैं इसे लेकर चिंतित हूं। आयु्र्वेद प्रचीन चिकित्सा का तरीका है। आयुर्वेद का नाम खराब करने के लिए कुछ भी न करें। वहीं कोर्ट ने पतंजलि को भी नोटिस भेजा है। (Baba Ramdev)

Related Articles

Back to top button