ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. वहीं, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अश्विन, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों के लिए मैसेज भी दिया और कहा कि वो खिलाड़ी अपना अपना मनोबल ऊपर रखकर अगले मौके के लिये तैयार रहें.

ODI World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशव, केएल राहुल , हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

यह भी पढ़े : Gariaband News: डॉ. आर के तलवरे छग प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ गरियाबंद के जिलाध्यक्ष नियुक्त, कर्मचारियों में काफी उत्साह

हमने सर्वश्रेष्ठ संभावित संयोजन चुना है- रोहित शर्मा

ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के समय कप्तान रोहित ने कहा कि, “हमने सर्वश्रेष्ठ संभावित संयोजन चुना है , हमारी बल्लेबाजी में गहराई है , हमारे पास स्पिन और अन्य गेंदबाजी विकल्प हैं.रोहित ने आगे ये भी कहा कि “हार्दिक पंड्या पूरा पैकेज है, उसका फॉर्म विश्व कप में हमारे लिये अहम होगी .”

वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Related Articles

Back to top button