BJP के प्रत्याशी ऐलान के बाद हरकत में कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में 4 चुनावी समितियों का किया गठन

Congress Election Committees: छत्तीसगढ़ में BJP के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद कांग्रेस भी हरकत में आ गई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनाव को लेकर 4 समितियों का ऐलान किया है। इनमें चुनावी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मंत्री मोहम्मद अकबर को बनाया गया है। इसके अलावा इलेक्शन मैनेजमेंट, डिसिप्लिनरी एक्शन और प्लानिंग एंड स्ट्रैटजी कमेटी भी बनाई गई है। साथ ही कांग्रेस ने 11 जिलों के अध्यक्ष भी बदल दिए हैं। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है, जिसमें घोषणा पत्र समिति में 23 लोगों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:- किसानों को सौगात देंगे CM भूपेश बघेल, न्याय योजना की दूसरी किश्त करेंगे जारी

वहीं इलेक्शन मैनेजमेंट का जिम्मा शिव डहरिया को दिया गया है। इस कमेटी में रामगोपाल अग्रवाल कन्वेयर की भूमिका में रहेंगे। इसमें 7 सदस्य शामिल है। डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी में धनेन्द्र साहू को अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें 9 सदस्यों को जगह दी गई है। वहीं प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी कमेटी के लिए ताम्रध्वज साहू को चेयरमैन बनाया गया है। जिसमें 18 कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं। चुनावी समितियों के अलावा कांग्रेस ने 11 जिला अध्यक्षों को भी बदला है। इनमें सक्ति, बिलाईगढ़-सारंगढ़, मोहला-मानपुर-चौकी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जैसे नए जिलें भी शामिल हैं। (Congress Election Committees)

इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा की गई थी। जारी सूची में कमेटी की अध्यक्ष प्रभारी कुमारी सैलजा को बनाया गया हैं। कमेटी में CM भूपेश बघेल और डिप्टी CM टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं। बता दें कि कमेटी के जारी सूची में दीपक बैज समेत 14 नेताओं को जगह मिली है। साथ ही सप्तगिरी शंकर उल्का, चंदन यादव और विजय जांगिड़ को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में 7 लोगों को जगह दी गई है। (Congress Election Committees)

बता दें कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी चुनाव में कई अहम रणनीति तैयार करती है। कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मामलों पर कांग्रेस का स्टैंड तय करने से लेकर तुरंत फैसले लेने के लिए ये कमेटी बनाई गई है। राज्य में घोषणा पत्र में कौन सी बातें शामिल हो सकती है, इसमें अपने सुझाव कमेटी देती है। इसके अलावा किसी सीट में अगर एंटी इनकंबेंसी की स्थिति है, तब इसे कैसे दूर किया जाए इसके सुझाव देती है। हर सीट के हिसाब से चुनावी रणनीति और मुद्दों के हिसाब से सामने वाली पार्टी को काउंटर किए जाने के सुझाव पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी देती है। (Congress Election Committees)

कमेटी में कांग्रेस चुनाव समिति के ही ज्यादातर नामों को रिपीट किया गया है। फर्क सिर्फ इतना है कि चुनाव समिति में CM, डिप्टी CM समेत 8 मंत्रियों को जगह मिली थी, लेकिन इस लिस्ट में 7 मंत्रियों को ही जगह मिली है। मंत्री रूद्र गुरू का नाम गायब है। जबकि ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम और शिव डहरिया को जगह दी गई है। पिछली लिस्ट की तरह ही महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और NSUI के अध्यक्षों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। साथ ही सेवा दल के मुख्य संयोजक को भी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में जोड़ा गया है।

इन मंत्रियों को नहीं मिली जगह

वहीं चुनाव समिति की लिस्ट में शामिल रूद्र गुरू का नाम इस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की लिस्ट में नहीं है। इसके अलावा मंत्री अमरजीत भगत और मंत्री कवासी लखमा को दोनों ही समितियों में जगह नहीं मिली है। फिलहाल कांग्रेस में जितनी भी लिस्ट आई है, उनमें जातिगत और भौगोलिक समीकरणों का ध्यान रखा गया है। रूद्र गुरू अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और इस वर्ग से मंत्री शिव डहरिया शामिल हैं। इसी तहर अमरजीत भगत और कवासी लखमा अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं और मंत्री मोहन मरकाम और अनिला भेड़िया को इस समीकरण के तहत जगह दी गई है। इन सभी बदलावों को BJP के प्रत्याशी ऐलान से जोड़कर देखा जा रहा है। (Congress Election Committees)

Related Articles

Back to top button