Gujarat Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की छठवीं सूची, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) में आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों (Gujarat Election 2022) की छठी सूची जारी की है। इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। अब तक आप 73 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

Gujarat Election 2022: छठवीं सूची में इनका नाम शामिल

AAP ने छठवीं सूची में संतराम पुरि से पर्वत वगोडिया, दाहोद से दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत उत्तर से महेंद्र नावडिया, डांग से सुनीत गमित और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया है। गुजरात में इसी साल के आखिरी महीने तक चुनाव अधिसूचना जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। गुजरात में कुल 182 सीटें हैं और बीजेपी की सरकार है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Olympics : खेल के महाकुंभ में हर वर्ग के लोग ले रहे हिस्सा, देखें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की पुरस्कार राशि

आम आदमी पार्टी ने रापर से अम्बाभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, वडगाम से दलपत भाटिया को, मेहसाणा से भगत पटेल को, विजापुर से चिरागभाई पटेल को, भीलोदा से रूपसिंह को, बयाद से चुन्नीभाई पटेल को, प्रांतिज से अल्पेश पटेल को, घाटलोदिया से विजय पटेल को, जूनागढ़ से चेतन गजेरा को, विसावदर से भूपत भयानी, बोरसद से मनीष पटेल को, अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अमरीशभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोड़िया फौजी, दाहोद से प्रोफेसर दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत नार्थ से महेंद्र नावडिया, डांग से वकील सुनील और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया गया है।

AAP गुजरात अध्यक्ष भी लड़ेंगे चुनाव

गुजरात के पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि हमने साथ मिलकर ये पहली लिस्ट बनाई है। घोषित उम्मीदवारों में ग्रामीण और शहरी समुदायों के लोगों को शामिल करने का ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़ें : New Omicron Variants : दिवाली पर ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट की दहशत, पढ़ें कौन सा वेरिएंट ज्यादा खतरनाक

आप पार्टी एक अनूठी और ट्रेंड सेट करने वाली पार्टी है। हमारी पार्टी ने चुनाव से काफी पहले उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर राजनीति में एक नई प्रथा लागू कर दी है। गोपाल ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का जल्द ऐलान करने के पीछे की वजह ये है कि वो अपने क्षेत्र के मतदाताओं के पास पहुंच सकें। उन्हें अपने और पार्टी के बारे में बता सकें। मतदाता और उम्मीदवार एक-दूसरे को जान सकें।

Related Articles

Back to top button