Sukma Encounter News : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ एक महिला दो नक्सली ढेर

Sukma Encounter News । नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में आज सुबह जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ उस समय हुई जब की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई।

यह भी पढ़ें:- सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 15000 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक एवं स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पीटीआई-को बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने डीआरजी की गश्त टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गई। Sukma Encounter News 

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी खत्म होने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से दो नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इनकी पहचान गोलापल्ली लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड (एलओएसत्र के सक्रिय कमांडर कमांडर मडकम ऐरा और इसी संगठन के डिप्टी कमांडर मडकम भीमे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नक्सली ऐरा के सिर पर आठ लाख रुपये और भीमे के सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि आस पास के इलाकों में तलाश अभियान जारी है। Sukma Encounter News 

Related Articles

Back to top button