‘Mann Ki Baat’ कार्यक्रम का 3 महीने नहीं होगा प्रसारण, PM मोदी ने बताया कारण, जनता से की ये अपील

Mann Ki Baat : रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, “देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी… ये ‘मन की बात’ की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है.

यह भी पढ़े :- Lok Sabha Elections : चुनाव आयोग हुआ सख्त, तबादले में नहीं चलेगी चालबाजी, गृह जिले में पदस्थ ना हों अधिकारी, नया आदेश जारी

अगले 3 महीने ‘Mann Ki Baat’ का प्रसारण नहीं होगा- PM
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मन की बात’ में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है… ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले 3 महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा.”

पीएम ने कहा- “अब जब आपसे ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वां एपिसोड होगा। अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा लेकिन साथियों, आपको मेरा एक काम करते रहना है। ‘मन की बात’ भले तीन महीने के लिए रुक रहा हो लेकिन देश की उपलब्धियां थोड़ी रुकेंगी, इसलिए आप ‘मन की बात’ हैशटैग के साथ समाज की, देश की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर डालते रहें”।

पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें एक युवा ने बहुत अच्छा सुझाव दिया था। सुझाव ये था कि ‘मन की बात’ के अबतक के एपिसोड में से छोटे-छोटे वीडियो को YouTube शॉर्ट्स के रूप में शेयर करना चाहिए। पीएम मोदी ने आगे श्रोताओं से ऐसा करने का आग्रह भी किया और कहा- “जब अगली बार आपसे संवाद होगा, तो फिर नई ऊर्जा, नई जानकारियों के साथ आपसे मिलूंगा। आप अपना ध्यान रखिये, बहुत बहुत धन्यवाद। नमस्कार”।

Related Articles

Back to top button