National-CG Corona: फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, देश में 18 हजार 257 और छत्तीसगढ़ में 258 नए केस

National-CG Corona: देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 18 हजार 257 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 42 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हजार 690 हो गई है। वहीं 14 हजार 553 लोग ठीक भी हुए हैं। नए आंकड़ों के बाद पॉजिटिविटी रेट 4.22 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। 9 जुलाई को 43 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 36 लाख 24 हजार 835 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5 लाख 25 हजार 428 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4 करोड़ 29 लाख 68 हजार 533 लोग महामारी की चपेट से बाहर आ चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 3 लोगों की मौत

दूसरे राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले तेज हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों मरीज अलग-अलग जिलों से थे और रायपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी। मरने वालों में दो लोगों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं एक मरीज ने बूस्टर डोज नहीं लिया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को रायपुर की एक 54 साल की महिला और जांजगीर-चांपा के 25 साल युवक की निजी अस्पताल में मौत हो गई। कांकेर के एक 57 साल के मरीज की मौत शुक्रवार रात हुई थी, जिसकी जानकारी शनिवार को अपडेट की गई। तीनों मरीज कई दिनों से राजधानी के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जांच के दौरान इनमें कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई। (National-CG Corona)

स्वास्थ्य विभाग के ऑडिट में पता चला कि जांजगीर-चांपा और कांकेर से आए मरीज को कोरोना टीके की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं रायपुर निवासी महिला ने दूसरे डोज के 9 महीने बाद भी बूस्टर डोज नहीं लिया था। इससे पहले सात जुलाई को भी एक मरीज की मौत हुई थी। जुलाई महीने के शुरुआती 9 दिनों में ही 6 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से पहली मौत मई 2020 में हुई थी। तब से 9 जुलाई तक 14 हजार 43 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है। (National-CG Corona)

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10 हजार 187 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 258 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की संक्रमण दर अब बढ़कर 2.53% हो चुकी है। सबसे अधिक 45 मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायपुर में 40, बिलासपुर में 29, राजनांदगांव में 23 और बेमेतरा में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बलौदाबाजार में 17, रायगढ़ में 11 और जांजगीर-चांपा जिले में 10 लोग संक्रमण की वजह से बीमार हुए। (National-CG Corona)

यह भी पढ़ें:- India Won T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज पर भारत का कब्जा, 49 रन से जीता दूसरा मुकाबला

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 198 करोड़ के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार 455 हो चुकी है। 30 जून को यह संख्या केवल 933 थी। अभी सबसे अधिक 276 मरीज रायपुर जिले में हैं। उसके बाद दुर्ग जिले का नंबर है। वहां 265 सक्रिय मरीज हैं। बिलासपुर में 134, राजनांदगांव में 123, बेमेतरा में 88, बलौदा बाजार में 83, सरगुजा में 74, जांजगीर-चांपा में 69 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी केवल सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में ही संक्रमण का कोई मामला नहीं है। वहीं कोरोना की इस लड़ाई से निपटने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर चला है। वैक्सीनेशन का आकंड़ा 198 करोड़ 76 लाख 59 हजार 299 तक जा पहुंचा है। 24 घंटे में 10 लाख 21 हजार 164 लोगों को कोरोना की डोज लगाई गई है। बता दें कि कोरोना से बचाव में वैक्सीन रक्षाकवच का काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button