2 बसों के बीच जोरदार टक्कर, 40 लोगों की मौत, 87 घायल

Road Accident in Senegal: अफ्रीकी देश सेनेगल में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां 2 बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 87 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का टायर फट गया, जिससे वो अनियंत्रित हो गई और दूसरी बस से टकरा गई। हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति मैकी सैल ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:- एलन मस्क ने ट्विटर में फिर की छंटनी, इस बार गई इतने कर्मचारियों की नौकरी

उन्होंने ट्वीट में कहा कि ये हादसा काफी भयानक था। मेरी सांत्वना मृतकों के परिजनों के साथ है। इमरजेंसी सर्विस के ऑफिसर शेख फॉल ने बताया कि बस रोसो शहर की ओर जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक हादसा केफरीन शहर के पास हुआ। इमरजेंसी सर्विस के ऑफिसर ने बताया कि 127 लोग हादसे का शिकार हुए। इनमें 87 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मलबे को हटा दिया गया, ताकि ट्रैफिक जाम न हो। राष्ट्रपति के मुताबिक तीन दिन के शोक के बाद रोड सेफ्टी को लेकर बदलाव किए जाएंगे। (Road Accident in Senegal)

बता दें कि सेनेगल में सड़क हादसे होना आम बात है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यहां खराब सड़कों और ड्राइवर की लापरवाही के चलते हादसे होते हैं। 2020 में भी एक बस नियंत्रण खोकर ट्रक से टकरा गई थी। तब 16 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 25 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के बोक्सबर्ग शहर में एक फ्यूल टैंक में धमाका हो गया था। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 40 लोग घायल हुए थे। एक अधिकारी ने बताया था कि धमाका अस्पताल के पास हुआ। इससे अस्पताल के एक हिस्से की छत तबाह हो गई थी। (Road Accident in Senegal)

Related Articles

Back to top button