PM मोदी ने किया हवाईअड्डे का उद्घाटन, कहा- ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं सपनों की नई उड़ान

PM Narendra in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी, कोटेगंगूरु रेलवे कोचिंग डिपो समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, जिसकी लंबे समय से मांग थी, वो आज पूरी हुई है। शिवमोग्गा एयरपोर्ट बहुत ही भव्य बना है और ये बहुत सुंदर है। ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है ये इस क्षेत्र के लोगों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है।

यह भी पढ़ें:- PM नरेंद्र मोदी ने वेबिनार को किया संबोधित, कहा- सफलता की सबसे अनिवार्य शर्त गुड गवर्नेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में कर्नाटका का विकास अभिवृद्धि के रथ पर चल चुका है। ये अभिवृद्दि रथ प्रगति पथ पर दौड़ रहा है। ये प्रगति रथ रेलवे, रोडवेज, डिजिटल कनेक्टिविटी का है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों के आसपास तक ही सीमित रहती थी लेकिन डबल इंजन सरकार इस विकास को कर्नाटक के गांवों तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रही है। (PM Narendra in Karnataka)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। अभी हम ये विमान विदेशों से मांगा रहे हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में प्रवास करेंगे। एविएशन सेक्टर में रोजगार के लिए अनेक संभावनाएं खुलने वाली है। 2014 से पहले देश में सिर्फ बड़े शहरों में ही एयरपोर्ट पर फोकस था, छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें ये कांग्रेस की सोच ही नहीं थी। हमने इस नीति को बदलने का निर्णय लिया। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं। (PM Narendra in Karnataka)

PM मोदी ने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनाने जा रहा है। आज शिवमोगा और इस क्षेत्र की माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए भी एक बड़ा अभियान चल रहा है। ये अभियान है ‘हर घर नल से जल’ पहुंचाने का। डबल इंजन की सरकार ने अभी तक करीब डेढ़ लाख नए परिवारों को पाइप से पानी की सुविधा दे चुकी है। बाकि परिवारों तक पानी पहुंचाने के लिए अनेक परियोजना पर काम चल रहा है। इसके बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में रोड शो किया। (PM Narendra in Karnataka)

Related Articles

Back to top button