राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं तो आप खुद को OBC क्यों कहते हैं?

Rahul Gandhi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा, जिसके प्रचार के लिए सिर्फ कल का ही दिन बचा है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जगदलपुर और रायगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही कहा PM मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने भाषण में कहते हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है। मोदी जी अगर हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं हैं? तो आप खुद को OBC क्यों कहते हैं? आप डरिए मत। जाति जनगणना के बारे में देश को बता दीजिए।

यह भी पढ़ें:- चुनाव से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष को उतारा मौत के घाट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि  भाजपा आदिवासी शब्द का इस्तेमाल नहीं करती, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी। भाजपा नेता आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं। इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं। (Rahul Gandhi in Chhattisgarh)

उन्होंने कहा कि आदिवासी एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी का मतलब है- इस देश के पहले और असली मालिक, यानी इस देश के जल, जंगल, जमीन के मालिक। BJP के लोग आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहते हैं, यानी वे लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती है। आदिवासियों के लिए कांग्रेस ट्राइबल बिल, PESA कानून और ‘भूमि अधिग्रहण कानून’ लेकर आई। उसमें साफ लिखा था कि जब तक आदिवासियों के गांव की ग्राम सभा इजाजत नहीं देगी, तब तक कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता है। हमने ये वादा किया था और इस वादे को पूरा किया। ।(Rahul Gandhi in Chhattisgarh)

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के मित्र अडानी का छत्तीसगढ़ में माइनिंग का प्रोजेक्ट था, लेकिन हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने कहा- हमें ये प्रोजेक्ट यहां नहीं चाहिए। कांग्रेस ने आपकी आवाज का आदर किया और अडानी का प्रोजेक्ट कैंसिल करके दिखा दिया। छत्तीसगढ़ की जल, जंगल, जमीन आपकी है और इसका हक आपको मिलना चाहिए। PM मोदी ने कहा था – सभी को 15 लाख रुपए देंगे – नोटबंदी से काला धन मिटेगा – GST से हिन्दुस्तान बदलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं कांग्रेस सरकार ने जितने भी वादे किए, सभी को पूरा करके दिखाया। । (Rahul Gandhi in Chhattisgarh)

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जगदलपुर के लिए कांग्रेस ने कई काम किए। BJP शासन में बंद हुए स्कूल खोले गए। 23 हजार लोगों की जमीन वापस दी गई। अडानी का प्रोजेक्ट रद्द किया। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए। 10 कारखाने खोले गए। आत्मानंद स्कूल खोले गए। कांग्रेस हिंदुस्तान से ‘वनवासी’ शब्द को मिटा देगी। देश का जल, जंगल, जमीन सब कुछ आपका है और आपका रहेगा। कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। आदिवासियों के लिए RSS और बीजेपी ने वनवासी शब्द निकाला है, लेकिन इसमें बहुत अंतर है। भाजपा के लोग आदिवासियों को जानवर समझते हैं। । (Rahul Gandhi in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button