CM भूपेश बघेल ने की केंद्र सरकार से अपील, कहा- चीन से आने वाली फ्लाइट्स पर लगाएं रोक

CM Bhupesh Baghel Appealed: चीन में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार से चीन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चीन में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 तेजी से फैल रहा है। वहां रिकॉर्ड मामले भी सामने आ रहे हैं। CM ने दुर्ग जिले के जमराव गांव में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों से भारत सरकार को सबसे पहले चीन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगानी चाहिए। वहां से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करना चाहिए। तभी सभी भारतीय और खास तौर पर छत्तीसगढ़ के लोगों का कोरोना से बचाव होगा।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में अब तक 63.86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

डरने वाली बात ये है कि कोरोना के जिस नए BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोविड को इतनी तेजी से फैलाया है। उसके 5 केस भारत में भी मिल गए हैं। इनमें से 3 केस गुजरात तो 2 मामले ओडिशा में सामने आए हैं। एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा किBF.7 ओमिक्रॉन का ही एक सबवैरिएंट है। इस वैरिएंट में इम्युनिटी को चकमा देने की ताकत है। इसी वजह से अगर किसी को पहले कोरोना हुआ भी हो, वो फिर इस वैरिएंट से संक्रमित हो सकता है। वैक्सीन लेने के बाद भी शख्स इस वैरिएंट की चपेट में आ सकता है, लेकिन केस की गंभीरता कम रहेगी। (CM Bhupesh Baghel Appealed)

एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन का तीसरा डोज लेने पर जोर दिया है। उन्होंने चौथे डोज को लेकर कहा कि ऐसा कोई डेटा अब तक नहीं आया है, जो चौथे डोज की जरूरत पर जोर देता हो। यानी फिलहाल चौथा डोज लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत तब तक नहीं है, जब तक की कोई विशेष प्रकार का बाइवेलेंट टीका नहीं आ जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय सिर्फ उन लोगों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। पब्लिक हेल्थ के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीनाथ रेड्डी के मुताबिक इस समय सभी पर फोकस करने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में सिर्फ उन लोगों ने ध्यान देना चाहिए, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है। (CM Bhupesh Baghel Appealed)

Related Articles

Back to top button