भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

India Win Second Test: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्‍ट मैच में हरा दिया है। इसके साथ ही दो टेस्‍ट मैंचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर रहीं। केप्‍टाऊन में दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने 31 साल के इतिहास में पहली बार केपटाउन में कोई टेस्ट मैच जीता है। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा, जब कोई टेस्‍ट मैच दो दिन में खत्म हो गया। भारत ने दूसरी पारी में जीत के लए 79 रन का लक्ष्‍य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें:- गणतंत्र-दिवस परेड में कर्तव्यपथ पर शामिल होगी “छत्तीसगढ़ की आदिम जनसंसद की झांकी”

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 55 और दूसरी पारी में 178 रन बनाए। जबकि भारत ने पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में 80 रन बनाए थे। रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। भारत की ओर से इस मैच में मोहम्‍मद सिराज ने 7 विकेट हासिल किए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट अपने नाम किए। मोहम्‍मद सिराज को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्गर को प्‍लेयर ऑफ द सीरिज चुना गया। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका 4 पारियां मिलाकर भी 107 ओवर ही बैटिंग कर सकीं। ये 147 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला रहा, जिसमें नतीजा निकला। (India Win Second Test)

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। केप टाउन में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत भी अपनी पहली पारी में 153 रन ही बना सका। हालांकि टीम को 98 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 176 रन ही बना सका। टीम 78 रन से आगे रही। इसलिए भारत को 79 रन का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने इसे दूसरे सेशन के 12 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 2 टेस्ट की सीरीज में 5 दिन का भी खेल नहीं हुआ। पहला टेस्ट 3 दिन तक चला। इसे साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता। जबकि दूसरा टेस्ट एक दिन और दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया। इसे भारत ने 7 विकेट से जीता। (India Win Second Test)

यानी दोनों मुकाबले मिलाकर भी 5 दिन का खेल पूरा नहीं हो सका। पहले टेस्ट में 210.3 ओवर और दूसरे में 108 ओवर फेंके गए। यानी 2 टेस्ट मैच 318.3 ओवर में खत्म हो गए। टेस्ट के एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। अगर इस हिसाब से देखें तो टेस्ट सीरीज में साढ़े 3 दिन के ओवर ही फेंके जा सके। क्योंकि 4 दिन में भी कुल 360 ओवर की बॉलिंग होती है। केप टाउन के स्टेडियम में जीत के साथ भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मैदानों पर टेस्ट जीतने वाला देश बन गया। टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 57 मैदानों पर टेस्ट जीते हैं। भारत ने केप टाउन टेस्ट में जीत के साथ 58वें मैदान पर जीत दर्ज की। (India Win Second Test)

Related Articles

Back to top button