अगर हिम्मत है तो मोदी सरकार 10 साल का रिपोर्ट कार्ड दिखाएं: राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन

MP Ranjit Ranjan: छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने BJP और PM नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। सांसद रंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए गर्व की बात है कि सत्ता पक्ष घबराई हुई है। बहुत दुखद है कि PM नरेंद्र मोदी सभाओं में झूठ बोल रहे हैं। किसी PM ने पूर्व प्रधानमंत्री के लिए इतनी ओछी बात नहीं की। PM मोदी का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर दिया गया बयान निंदनीय है। मंगलसूत्र को लेकर PM मोदी का बयान बहुत ही ओछी और छोटी हरकत है।

यह भी पढ़ें:- भाजपा का भूपेश पर बड़ा हमला, सौम्या नवाज अकबर ढेबर सबके मुखिया भूपेश बघेल

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन चाहता है कि मोदी सरकार अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए। हम यानी कांग्रेस 55 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आने को तैयार है। कांग्रेस की केंद्र में सरकार आने पर कांग्रेस की तमाम न्याय गारंटी पूरी की जाएगी। GST के स्लैब का सरलीकरण भी करेंगे। जनसभाओं में PM मोदी के भाषणों को लेकर सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री पर तरस आता है। बेचारे 10 साल से कांग्रेस को कोस रहे हैं। उनको युवाओं को बताना चाहिए कि 10 साल क्या किए। PM मोदी का सिर फोड़ने वाले बयान पर रंजन ने कहा कि 56 इंच का सीना वाले मोदी जी डर गए क्या? (MP Ranjit Ranjan)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 गारंटी लेकर आई है। युवा न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय और हिस्सेदारी न्याय यह कांग्रेस की गारंटी है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया और पूरे देश में 25 लाख रुपए हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा किया। PM मोदी की ‘धन के पुनर्वितरण’ वाली टिप्पणी पर कहा कि वे खुद दिखा रहे हैं कि वे चुनाव से डरे हुए हैं। उन्हें पता है कि इस बार बीजेपी को 150 से भी कम सीटें मिलेंगी। ये सब चीजें उनकी घबराहट के कारण हो रही हैं। वह भूल गए हैं कि वह वह अभी भी हमारे प्रधानमंत्री हैं और जब तक 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित नहीं हो जाते, उन्हें प्रधानमंत्री की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। (MP Ranjit Ranjan)

Related Articles

Back to top button