गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों से मारपीट, हॉस्टल में नमाज पढ़ने पर हुआ विवाद

Gujarat University में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर हमले का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में नमाज पढ़ने पर पहले विवाद हुआ जो बाद में बवाल में बदल गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल छात्रों ने आरोप लगाया है कि गमछा पहनी भीड़ हॉस्टल में घुसी और छात्रों को पीटा. हॉस्टल में पथराव और तोड़फोड़ भी की गई. इसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है. पीड़ित छात्रों ने कहा कि हॉस्टल के कमरों में घुसकर उनकी पिटाई की गई. लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाज़े, म्यूजिक सिस्टम में तोड़फोड़ की गई है. विदेशी छात्रों ने कहा, ‘हम यहां तमाम त्योहारों में हिस्सा लेते हैं, सब हमारे भाई ही हैं लेकिन ये उम्मीद नहीं थी.

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के इस जिले के जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, इलाके में फैली सनसनी

विदेशी छात्रों पर हमले के बाद गुजरात सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना को लेकर मीटिंग बुलाई है. इससे पहले उन्होंने DG और CP को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी सामने आई है कि युवकाें की भीड़ ने देर रात विदेशी अफगानी और गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) में पढ़ने वाले अन्य छात्रों पर हमला कर दिया है। हॉस्टल परिसर में घुसकर छात्रों की पिटाई की गई है। इसके साथ ही छात्रों पर पथराव भी किया गया। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी हॉस्टल के गार्ड को इस मामले में शिकायतकर्ता बनाया है। यूनिवर्सिटी में इस घटना के बाद पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बता दें कि यूनिवर्सिटी (Gujarat University) में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के छात्र पढ़ाई करते हैं.

Related Articles

Back to top button