भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महामुकाबला आज, जानिए हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी

India Vs South Africa: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत की अजेय यात्रा लगातार जारी है। भारत का 8वां मैच आज (5 नवंबर) साउथ अफ्रीका के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में होगा। टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा। वहीं मैच 2 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका इस विश्वकप में फॉर्म में चल रही है। अफ्रीका ने टूर्नामेंट के 7 में से 6 मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि भारतीय गेंदबाज गेंद से आग उगल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में बागियों पर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, कुकरेजा समेत 6 नेताओं को किया निष्काषित

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 90 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 37 मैच और साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं। तीन मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले हैं। वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं। इसमें साउथ अफ्रीका ने तीन और भारत को 2 मैच में जीत मिली है। साल 2015 विश्वकप में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया था। इसके बाद साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। पिछले विश्वकप में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। (India Vs South Africa)

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में विरोधी टीमों की छक्के छुड़ा रही है। अपना आखिरी विश्वकप खेल रहे क्विंटन डि कॉक इस टूर्नामेंट में चार शतकों के साथ 545 रन बना चुके हैं। क्विंटन डि कॉक की औसत 77.86 है। वहीं मिडिल ऑर्डर में रासी वेन डर ड्यूसन, एडन मार्क्रम शतक जड़ चुके हैं। दूसरी तरफ भारतीय पेस बैटर की तिकड़ी सभी टीमों के लिए डरावना सपना बन गई है। हार्दिक पांड्या के विश्वकप से बाहर होने के कारण टीम को बड़ा झटका लगा है। हालांकि जसप्रीत बुमराह 15 विकेट और मोहम्मद शमी 14 विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद शमी तीन मैचों में दो बार पांच विकेट ले चुके हैं। (India Vs South Africa)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। पिच में अच्छा बाउंस होता है, जिसके कारण गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस बार मैदान पर दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिला है। दोनों ही मैच लो स्कोरिंग रहे हैं। इस मैदान पर अब तक 37 मैच खेले गए हैं। 21 मैच पहले जीतने वाली टीम और 15 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है। वहीं दूसरी पारी में औसत स्कोर 201 है। मौसम विभाग के मुताबिक आज कोलकाता में बादल छाए रहेंगे। तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र हार नीदरलैंड्स के खिलाफ झेलनी पड़ी है। भारत ने पिछले मैच में श्रीलंका को 302 रन से और दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया। (India Vs South Africa)

अपनी सरजमीं पर 12 साल बाद वनडे विश्व कप जीतने के इरादे से उतरी रोहित शर्मा की टीम ने अब तक एक भी कदम गलत नहीं रखा है। पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया इस मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर पहले स्थान पर बने रहना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को पहले स्थान से हटाने और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मैदान पर उतरेगी। हार्दिक के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर केएल राहुल को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। आज रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज मैच में खेलते दिख सकते हैं। (India Vs South Africa)

Related Articles

Back to top button