नाबालिग की मौत के बाद भड़की हिंसा, 150 प्रदर्शनकारी अरेस्ट

Violence in Paris: फ्रांस की राजधानी पेरिस से बड़ी खबर निकल का सामने आ रही है, जहां के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर न रुकने के बाद पुलिस ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है। सैकड़ों लोग पेरिस की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कई बिल्डिंग और कारों में आग लगा दी और पुलिस पर भी पटाखे फेंके। पुलिस ने गोली चलाने वाले अफसर को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:- देश के 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत

वहीं फ्रांस की आंतरिक मंत्रालय ने 2 हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया है। अब तक 150 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मैक्रों ने कहा कि इस घटना से पूरे देश सदमे में है। किसी भी तर्क से इस तरह एक युवक की हत्या को सही नहीं ठहराया जाता। फ्रांस में सांसदों ने बुधवार को नेशनल असेंबली में एक मिनट का मौन रखा। प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न ने कहा कि गोलीबारी की ये घटना साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है। पीड़ित परिवार ने घटना में शामिल अधिकारियों के खिलाफ हत्या, हत्या में साथ देने और झूठी गवाही को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। (Violence in Paris)

फ्रांस में फुटबॉल स्टार्स समेत दूसरे सेलेब्रिटीज ने घटना को लेकर गुस्सा और दुख जाहिर किया है। फुटबॉल टीम के कैप्टन किलियन एम्बाप्पे ने ट्वीट कर कहा- मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं। नाहेल एक फरिश्ता था, जो बहुत जल्दी इस दुनिया को छोड़कर चला गया। इस तरह की घटनाएं स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। बता दें कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान फ्रांस में इस साल की ये तीसरी घटना है जब फायरिंग में किसी की जान गई है या फिर गोली लगी है। वहीं पिछले साल गोलीबारी की ऐसी 13 घटनाएं दर्ज की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 में तीन और 2020 में ऐसी दो घटनाएं देखने को मिली थी। (Violence in Paris)

Related Articles

Back to top button