स्कूली बच्चों को संस्कारित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका : मंत्री टंक राम वर्मा

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से 18 शिक्षक हुए सम्मानित

रायपुर : राजस्व मंत्रीटंक राम वर्मा (Revenue Minister Tank Ram Verma) ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को संस्कारित करने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में नवाचारी रचनात्मक प्रयोग हेतु जिले के 18 शिक्षकों को शिक्षादूत एवं ज्ञानदीप पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षादूत के लिए 15 एवं ज्ञानदीप के 3 शिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साहू विशिष्ट अतिथि के रूप मंे शामिल हुए।

राजस्व मंत्रीटंक राम वर्मा (Revenue Minister Tank Ram Verma) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को बच्चों को ज्ञानरूपी संस्कार देकर गढ़ने का काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना चाहिए। यही बच्चे आने वाले दिनों में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे अनेक उदाहरण है जब शिक्षकों ने समाज और देश को नई दिशा दी है। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और लगन को प्रोत्साहित करने के लिए तत्कालीन शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि उनकी पहल पर यह पुरस्कार शुरू किया गया था। कार्यक्रम कोविजय केसरवानी,चित्तावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्षनंदकुमार साहू ने भी संबोधित किया।

शिक्षादूत से सम्मानित शिक्षकों को 5 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सहित प्रतीक चिन्ह, श्रीफल एवं साल भेंट की गई है। इसी तरह ज्ञानदीप के लिए सम्मानित शिक्षकों को 7 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सहित प्रतीक चिन्ह, श्रीफल एवं साल मुख्य अतिथि के द्वारा भेंट की गई हैं। सम्मानित शिक्षकों में प्रधानपाठकभुनेश्वर प्रसाद चन्द्रा, श्रीमती प्रणिता वर्मा औरपरमानंद साहू तथा सहायक शिक्षकों में श्रीमती शालिनी कश्यप, श्रीमती सीमा जायसवाल,विजय सिंह पैकरा,तेजनाथ साहू, श्रीमती सुनीता जायसवाल,घनश्याम प्रसाद वर्मा, श्रीमती संध्या पैकरा,तानसेन कुर्रे, सुश्री क्षिप्रा अग्रवाल, श्रीमती मेघा वर्मा, श्रीमती पीयूष रामपुरीक,संजू राम निर्मलकर शामिल हैं। इसी तरह ज्ञानदीप से सम्मानित हुए शिक्षकों में शिक्षक श्रीमती कुसुम बागड़े,हेम कुमार देवांगन औररमाशंकर साहू शामिल हैं।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारीबी.एल. देवांगन, जिला मिशन समन्वयक एम.एल. ब्राम्हणी,राव, सहायक संचालक के.एस. मेरावी, बी.आर.पटेल,के.के. गुप्ता सहायक कार्यक्रम समन्वयकमनहरण लाल साहू,जहीर अब्बास,खिलावन वर्मा एवंअरूण वर्मा सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। (Revenue Minister Tank Ram Verma)

Related Articles

Back to top button