Sandeshkhali Row: संदेशखाली की पीड़िताओं से मिलने बंगाल जाएंगे PM मोदी!

Sandeshkhali Row : संदेशखाली का मामला ममता बनर्जी की सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली जाएंगे. यहां पर वह संदेशखाली हिंसा के पीड़ितों से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान पीएम यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिलाओं से भी मिल सकते हैं.

भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं से भी मीटिंग करेंगे. इस दौरे के जरिये पीएम लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लेंगे. (Sandeshkhali Row )

यह भी पढ़े :- कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांगा 10 साल का हिसाब, डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिया जवाब

पूर्व मंत्री और भाजपा के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि संदेशखाली का मुद्दा काफी गंभीर हो चुका है. ऐसी घटना कसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी कोर्ट के आदेश पर संदेशखाली गए. महिलाएं जब उनके सामने अपनी बात रख रही थीं, तब वो लगातार रोए जा रही हटीं. लेकिन राज्य की सीएम ममता बनर्जी इस मामले को क्यों छुपा रही हैं.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि TMC के एक नेता ने उनकी जमीनों को हड़पा है. इसके आलावा, उसने और उसके आदमियों ने संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया है. मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. (Sandeshkhali Row )

Related Articles

Back to top button