राजधानी में 25वीं मंजिल से टूटकर गिरी लिफ्ट, एक युवक की मौत, 3 घायल

Mumbai Lift Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है, जहां 25वीं मंजिल से लिफ्ट टूटकर गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना विक्रोली में स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी में दोपहर को हुई। लिफ्ट में चार लोग थे, जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर गिरी वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।

यह भी पढ़ें:- भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन बाहर

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला। इसके बाद तीन लोग घायल स्थिति में लिफ्ट से बाहर आए, लेकिन 20 साल का युवक लिफ्ट में ही फंसा रहा। टीम ने उसे लिफ्ट से बाहर निकाला। युवक की हालत बेहद गंभीर थी, जिसे टीम ने तुरंत राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोसाइटी में रहने वाले फिरोज खान ने बताया कि इस इमारत को झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण की पहल के तहत बनाया गया था। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। (Mumbai Lift Accident)

उन्होंने बताया कि बिल्डर 23वें लेवल पर एलिवेटेड पार्किंग बना रहा है। ये हादसा तब हुआ जब लिफ्ट पर काम चल रहा था। हादसे के वक्त कोई भी इंजीनियर साइट पर मौजूद नहीं था। इस मामले में SRA को कार्रवाई करनी चाहिए। हमने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन को लेटर लिखा है। इससे पहले राजधानी रायपुर में लिफ्ट हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। बुरी तरह से लिफ्ट में फंसे युवक को बचने का मौका नहीं मिला, जिसमें अटक जाने की वजह से युवक की जान चली गई। (Mumbai Lift Accident)

वहीं चंडीगढ़ में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में स्थित एक बाइक के शोरूम में काम करने वाले कर्मी को लिफ्ट में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान लगभग 33 साल के सतीश के रूप में हुई थी। बताया गया था कि मृतक कर्मी अन्य साथियों के साथ लिफ्ट से बाइक ऊपर चढ़ा रहा था। इसी दौरान लिफ्ट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते वे चोटिल हो गए, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (Mumbai Lift Accident)

Related Articles

Back to top button