सानिया मिर्जा ने किया टेनिस से संन्यास का ऐलान, दुबई में खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट

Sania Mirza Announces Retirement: सानिया मिर्जा ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया है। सानिया मिर्जा ने 3 विमेंस डबल्स और 3 मिक्सड डबल्स में ग्रैंड स्लैम जीते हैं। इस तरह उनके नाम 6 ग्रैंड स्लैम विजेता का ताज है। उन्होंने कहा कि दुबई का WTA 1000 इवेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। सानिया ने तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब जीता। वे इस महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में खेलेंगी। 36 साल की सानिया ने पिछले साल भी संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ें:- राजधानी के 3 च्वाइस सेंटरों पर श्रम अधिकारियों की दबिश

सानिया ने टेनिस की वेबसाइट wtatennis.com को दिए इंटरव्यू में संन्यास वापस लेने पर कहा कि मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं। इसलिए मैनें संन्यास के फैसले को बढ़ा दिया और फिर ट्रेनिंग शुरू की। सानिया की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ साल 2010 में हुई है। पिछले साल नवंबर महीने में शोएब मलिक से तलाक की खबरें आई थीं। हालांकि उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया था। बाद में सानिया ने शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी शेयर किया। ऐसा कहा जा रहा है कि अब वे हैदराबाद और दुबई में एकेडमी चलाएंगी। (Sania Mirza Announces Retirement)

दरअसल, भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का शादी के 12 साल बाद तलाक होने का दावा शोएब के करीबी दोस्त ने किया था। उन्होंने बताया था कि मैं दोनों के तलाक की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। बता दें कि दोनों के तलाक की खबरों की खूब चर्चा थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब पाकिस्तानी मॉडल आयशा कमर को डेट कर रहे थे। मलिक का एक इंटरव्यू भी वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने खुलासा किया था कि आयशा ने फोटोशूट के दौरान मेरी बहुत मदद की थी। दरअसल, 2021 में मलिक ने आयशा के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था। (Sania Mirza Announces Retirement)

Related Articles

Back to top button