Lok Sabha Election : रूस का बड़ा दावा, भारत के चुनाव में दखल दे रहा अमेरिका

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनावों के बीच रूस ने एक बड़ा दावा किया है. रूस का कहना है कि अमेरिका भारत के लोकसभा चुनावों में दखल देने की कोशिश कर रहा है. अमेरिका का मकसद लोकसभा चुनाव के दौरान भारत को अस्थिर करना है।

यह भी पढ़े :- Crime News: कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर दीवार में चुनवाई लाश, पढ़े पूरी खबर

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा कि अमेरिका दरअसल भारत के राजनीतिक परिदृश्य को बाधित करने की कोशिश कर रहा है. वह भारत की राजनीतिक समझ और इतिहास को नहीं समझता. जाखारोवा ने ये बयान भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिका की रिपोर्ट के संदर्भ में की।

कहा कि अमेरिका लगातार भारत की धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर निराधार आरोप लगाता रहा है. इसका कारण भारत के आंतरिक राजनीतिक परिदृश्य को बाधित करना और आम चुनावों में रुकावटें पैदा करना है अमेरिका की गतिविधियां स्पष्ट रूप से भारत के आंतरिक मामलों में दखल को दर्शाती हैं, जो भारत के प्रति अपमानजनक हैं। (Lok Sabha Election)

बता दे भारत रूस का बड़ा व्यापारिक पार्टनर है. यूक्रेन जंग में लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भी भारत ने रूस के साथ अपना व्यापार जारी रखा है. जिसके लिए उसको पश्चिमी देशों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा है. अब USCIRF रिपोर्ट पर रूस ने भारत का साथ दिया है। (Lok Sabha Election)

Related Articles

Back to top button