आपस में टकराए दो प्लेन 2 प्राइवेट प्लेन, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

Plane Crash in Mexico: मैक्सिको के उत्तरी राज्य दुरांगो में बड़ा प्लेन हादसा हुआ है, जहां दो प्राइवेट प्लेन आपस में टकरा गए। हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो हुई है। ये घटना ला गैलेनसिटा टाउन की एक छोटी हवाई पट्‌टी पर हुआ। हादसे के वक्त एक प्लेन टेक-ऑफ कर रहा था। जबकि दूसरा लैंड हो रहा था। टकराते ही दोनों प्लेन में आग लग गई। फिलहाल प्राधिकरण इस हादसे के कारण का पता लगा रहा है। 

यह भी पढ़ें:- स्कूल बस और ऑटो के बीच टक्कर, महिला समेत 5 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि हवाई पट्टी पर गंदगी थी। राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। दोनों हल्के विमान थे। टक्कर के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई। राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई थी। अमेजोनास प्रांत के गवर्नर विल्सन लीमा ने इस बारे में सोशल मीडिया साइट पर लिखा था कि मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है। (Plane Crash in Mexico)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने की कोशिश करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया के मुताबिक विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे। सामने आए वीडियो फुटेज में विमान का मलबा कीचड़ में पड़ा दिख रहा था और इसका अगला हिस्सा हरे पत्तों से ढका हुआ था। वीडियो में विमान के पास 20-25 लोग छाते लिए खड़े नजर आ रहे थे। ब्राजीलियाई एयरफोर्स ने एक बयान में बताया कि उसने मनौस से एक दल भेजा था, जिसने दुर्घटना से जुड़ी जानकारी और सबूत इकट्ठा किए। मामले की जांच जारी है। (Plane Crash in Mexico)

Related Articles

Back to top button