अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा! स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

Lok Sabha Polls: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. 2019 में स्मृति ईरानी से हारने से पहले राहुल गांधी अमेठी से सांसद थे. कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, एक दिन में गिरे कांग्रेस के 3 विकेट, गौरव वल्लभ ने थामा BJP का दामन

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को तीसरी बार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है. 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी सीट पर लगभग 55000 मतों के अंतर से हराया था.

अमेठी की वोटर भी बनीं स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के मेदन मवई गांव के 347 बूथ संख्या की मतदाता बन गई हैं. (Lok Sabha Polls)

बता दें कि अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर बने सस्पेंस के बीच अब एक और नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कांग्रेसी की अब नई उम्मीद रॉबर्ट वाड्रा बने हैं। कार्यकर्ताओं ने वाड्रा को अमेठी से प्रत्याशी बनाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता इसको लेकर एक्टिव मोड में हैं। उनको उम्मीदवार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं, जिसमें लिखा है, “जन-जन के मन का भाव, अमेठी मांगे बदलाव। रॉबर्ट वाड्रा बनें बदलाव का चेहरा। अंत में लिखा है – राहुल- प्रियंका गांधी सेना” (Lok Sabha Polls)

Related Articles

Back to top button