बीजेपी ने सोशल मीडिया में लिखा- Get_Out_Supriya, कांग्रेस नेत्री के खिलाफ पार्टी ने खोला मोर्चा, पढ़े पूरी खबर

Chhattisgarh Politics :  छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने काँकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को शहीद बताने पर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की यह सोच उसके वैचारिक तौर पर पूरी तरह दीवालिया हो जाने का एक और जीता-जीगता सबूत है।

साव ने कहा कि कांग्रेस विचारों के स्तर पर इतनी कंगाल होती जा रही है कि अब वह आतंकवादियों, नक्सलवादियों को शहीद तक बताने पर गुरेज नहीं कर रही है। नक्सलियों को ‘भटका हुआ’ और ‘मासूम’ बताते-बताते कांग्रेस अब उनको शहीद बता रही है, इससे अधिक शर्मनाक गिरावट माओवादी उग्रपंथियों से भाईचारा निभाती कांग्रेस की और क्या हो सकती है? साव ने कांग्रेस से अपने इस बयान के लिए पूरे प्रदेश, विशेषकर बस्तर की जनता से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- उनके पास न नीति और न ही नेतृत्व

उल्लेखनीय है कि, कांकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को कथित तौर पर सुप्रिया श्रीनेत ने शहीद बताया है। इसी को लेकर सियासत अब भाजपा ने उनके खिलाफ सोशल साइट X पर पोस्ट कर कहा है- जिन नक्सलियों ने निर्दोष छतीसगढ़ियों के खून से धरती को लाल किया है, ऐसे बर्बर नक्सलियों को शहीद बताने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, आपका आगमन इस पावन धरती को स्वीकार्य नहीं है। गेट आउट सुप्रिया… (Chhattisgarh Politics)

जिन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की धरती को निर्दोष छतीसगढ़ियो के खून से लाल किया है ऐसे बर्बर नक्सलियों को शहीद बताकर छत्तीसगढ़ की जनता, पुलिस बल और लोकतंत्र का मजाक बनाने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आपका आगमन इस पावन धरती को स्वीकार्य नहीं है। #Get_Out_Supriya

उधर विवाद गहराने के बाद आज सुप्रिया दिल्ली से रायपुर आने वाली हें। कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 4 बजे सुप्रिया राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस लेंगी। उनके इसी आने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा ने X पर सुप्रिया को लेकर उक्त टिप्पणी की है।

यही कांग्रेस की नीति : विजय शर्मा
उधर, सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा है कि, कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी नक्सलियों को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांकेर एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं। नक्सली प्रेस नोट जारी कर मौत की बात मान रहे हैं, फिर भी कांग्रेस इसे फर्जी एनकाउंटर बता रही है। यह कांग्रेस की पुरानी नीति है। (Chhattisgarh Politics)

Related Articles

Back to top button