स्कूल के स्टाफ रूम में फायरिंग, 7 शिक्षकों की मौत, 6 जवानों की भी गई जान

Pak School Firing: पाकिस्तान में अपराध के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खुर्रम जिले में स्थित एक स्कूल के स्टाफ रूम में फायरिंग हो गई, जिसमें 7 शिक्षकों की मौत हो गई है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि फायरिंग की वारदात को आतंकियों ने अंजाम दिया या फिर ये आपसी दुश्मनी का कोई मामला है। इसी इलाके में फायरिंग की एक और घटना भी हुई है, जिसमें भी 2 टीचर्स मारे गए। दोनों वारदात 6 किलोमीटर के दायरे में हुई।

यह भी पढ़ें:- सब्जी के अलावा स्वीटकार्न की खेती से किसानों को हो रही अतिरिक्त आमदनी

वहीं खैबर में ही एक आतंकी भी हमला हुआ, जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तानी फौज के 6 सैनिकों को मार गिराया। दोनों हमलों की न तो किसी ने जिम्मेदारी ली है और न ही हमलावरों का कोई सुराग हाथ लगा है। जानकारी के मुताबिक शिक्षकों पर हमले की वारदात खुर्रम जिले के टेरी मंगल हाईस्कूल में हुई, जहां के स्टाफ रूम में टीचर्स एग्जाम पेपर्स का सेट तैयार कर रहे थे। अगले हफ्ते से यहां परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसे रद्द कर दिया गया है। (Pak School Firing)

शिक्षक पेपर सेट करने में व्यस्त थे। इसी दौरान कार में सवार कुछ हमलावर स्कूल पहुंचे। स्कूल के बाहर बैरिकेड्स थे और पुलिस भी मौजूद थी। हमलावर बैरिकेड्स तोड़ते हुए स्कूल में दाखिल हुए और सीधे स्टाफ रूम पहुंचे, जहां पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस हमल में सभी 7 टीचर्स मारे गए। इसके बाद हमलावर उसी कार से फरार हो गए। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और इलाके को सील कर दिया। (Pak School Firing)

वहीं अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये मामला शिया सुन्नी विवाद से जुड़ा है। ये भी बताया जा रहा है कि मारे गए सभी टीचर्स शिया समुदाय से थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है। अल्वी ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस हमले को अंजाम दिया, वो हकीकत में तालीम के दुश्मन हैं। पाकिस्तान इस तरह के हमलों से डरने वाला नहीं है। इस हाईस्कूल से करीब 6 किलोमीटर दूर बाइक पर जा रहे दो और टीचर्स पर भी फायरिंग हुई। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।  (Pak School Firing)

मरने वाले दोनों दूसरे मिडिल स्कूल के टीचर्स थे। टीचर्स पर हुए दो हमलों का क्या संबंध है फिलहला ये साफ नहीं हो सका है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के इसी खुर्रम इलाके के दीरदोनी में तालिबान ने एक हमले में पाकिस्तानी फौज के 6 सैनिकों को मार गिराया। हमले के बाद आतंकी आराम से फरार होने में भी कामयाब हो गए। सेना ने इस हमले की पुष्टि की है। इसी इलाके में दो दिन पहले पाकिस्तानी फौज ने तालिबान के एक नेता अब्दुल जब्बार शाह को मार गिराया था। इसके बाद तालिबान ने बदला लेने की धमकी दी थी। माना जा रहा है कि इसीलिए तालिबान ने पाकिस्तानी फौज को निशाना बनाया। पाकिस्तान में हमले की खबर लगातार समाने आ रही है। (Pak School Firing)

Related Articles

Back to top button