Trending

नींबू के बाद अब मेथी के भी बढ़े भाव, 120 रुपए तक पहुंची कीमत

cost of Methi : बढ़ती मंहगाई से आम लोंगो का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया हैं। एक तरफ पेट्रोल डीजल ने कोहराम मचा कर रखा हैं तो दूसरी ओर खाने पीने की चीजें महंगी हो गई हैं। अब रसोई से नींबू की तरह अब मेथी भाजी के भी दाम अब आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। कुछ महीने पहले तक 30-40 रुपए किलो बिकने वाली मेथी भाजी की कीमत अब 120 रुपए किलो पहुंच गई है। सब्जी या छौंक के लिए मैथी का हर घर के रसोई में उपयोग होता हैं। इतना महंगा होने से अब मैथी भाजी आम लोंगो की पहुंच से दूर होता जा रहा हैं। 

कही कही पर मेथी मिल रही हैं तो बहुत मंहगा पड़ रहा हैं। दुर्ग जिले में व्यापारियों को किसानों के यहां से 60-70 रुपए प्रति किलो (cost of Methi) में मेथी मिल रही है। इससे उन्होंने मेथी बेचना ही बंद कर दिया है। कुछ जगह मेथी भाजी मिली भी रही है तो उसके दाम 120 रुपए किलो हैं। मेथी मंहगी होने के कारण व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने मेथी भाजी लाना ही बंद कर दिया। उनके पास पालक, चौलाई, लाला भाजी, खट्टा भाजी सहित कई तरह की भाजी मिली, लेकिन मेथी भाजी नहीं थी। कुछ ही जगह पर मेथी भाजी नजर आई।

इसे भी पढ़ें- PRSU Exam: टोकन नंबर के आधार पर जमा होगी उत्तर पुस्तिका, तीन बजे से पहले पहुंचना जरुरी

हरी भाजी व सब्जी बेचने वाली ने कहा कि मेथी की फसल खऱाब हो गई है। साथ ही गर्मी में मेथी की पैदावार भी कम होती है। किसान खुद मेथी भाजी काफी महंगे दाम पर दे रहा है। दूसरे व्यापारी ने बताया कि गर्मी में मेथी का पैदावार काफी कम हो जाती है। किसान के यहां से 60-70 रुपए किलो में मेथी लाकर मंडी में फुटकर रेट में 110 से 120 रुपए किलो में मेथी बेचना पड़ता है। इतने महंगे रेट में ग्राहक मेथी खरीदता ही नहीं है। एक दिन भाजी न बिकी तो व्यापारी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। यही कारण है कि व्यापारियों ने मेथी भाजी बेचना ही बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button