छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

Second Phase of Voting: छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण के लिए 957 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 826 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके सरकार बनाएंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्र- कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा। (Second Phase of Voting)

यह भी पढ़ें:- कोयला कंपनी के ऑफिस में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 26 लोगों की मौत

वहीं बिंद्रानवागढ़ के बाकी मतदान केंद्रों में 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अंबिकापुर सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा में वोट डाले जा रहे हैं।

3 दिसंबर को आएंगे दोनों चरणों के नतीजे

3 दिसंबर को दोनों चरणों के नतीजे आएंगे। बता दें कि सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मी ही पदस्थ हैं। इधर, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। मतदान के जरिए लोकतंत्र को सुदृढ़  बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और अपने कर्तव्य का पालन करें। साथ ही CM भूपेश बघेल और PM नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। (Second Phase of Voting)

Related Articles

Back to top button