Lok Sabha Election 2024: आज होगा दो नए चुनाव आयुक्तों का चयन, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी समिति की बैठक

Lok Sabha Election 2024 : निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे और अनूप चंद्र पांडे की रिटायरमेंट के बाद खाली हुए निर्वाचन आयुक्तों के पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है. चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए पीएम मोदी की अगुआई वाले तीन सदस्यीय चयन मंडल की बैठक आज होगी. इससे पहले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता वाली खोज समिति ने निर्वाचन आयुक्तों के दो पदों को भरने के लिए पांच उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार करने के लिए बुधवार शाम बैठक की.

नए कानून के तहत होगी पहली नियुक्ति
अब इस बैठक में पांच नामों में से जिन दो नामों का चयन होगा उनके नियुक्ति की सिफारिश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की जाएगी. उसके बाद नई नियुक्तियों की अधिसूचना जारी होगी और फिर नए कानून के तहत पहली बार चुनाव आयुक्तों का चयन होगा.

यह भी पढ़े :- Kharmas : आज से खरमास शुरू, अगले एक महीने तक इन शुभ-मांगलिक कार्यों पर रहेगी पाबंदी

जो तीन सदस्य कमेटी की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के सबसे बड़े दल का नेता और कानून मंत्री शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पहली बार दो अतिरिक्त आयुक्तों की नियुक्ति 16 अक्टूबर 1989 में हुई थी. इसके बाद एक अक्टूबर 1993 को दो चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे. (Lok Sabha Election 2024)

कैसे होती है निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति
मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर नया कानून हाल में लागू होने से पहले निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती थी और परंपरा के अनुसार, सबसे वरिष्ठ को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया जाता था. (Lok Sabha Election 2024)

Related Articles

Back to top button