Vikram Bais Murder: कांग्रेसी नेता के हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

Vikram Bais Murder: नारायणपुर में कांग्रेसी नेता विक्रम बैसा की गोली मारकर हत्या मामले में दुर्ग के भिलाई क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है. एसपी ने बताया, तीनों आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नारायणपुर के लिए रवाना किया गया.

यह भी पढ़े :- मेयर एजाज ढेबर के बयान पर हमलावर हुई BJP, डिप्टी CM साव ने कहा- जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे तो इस्तीफा दे देना चाहिए

दुर्ग पुलिस ने नारायणपुर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.नारायणपुर पुलिस ने बताया कि, अब तक हत्या में शामिल 6 से अधिक आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि एएसपी प्रभात कुमार ने जल्द ही उसे पकड़ कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. बता दें कि विक्रम बैस ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर थे.

आपको बता दें कि इस घटना में नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा था.जिससे पुलिस ने इनकार किया. आपको बता दें छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के दो दिन पहले 17 अप्रैल को नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी.

हत्या के बाद नक्सलियों ने इलाके में पर्चे फेंके और बैनर बांधे और भाजपा नेता पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया. इससे पहले विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भी नक्सलियों ने कई भाजपा नेताओं को निशाना बनाया. चुनाव प्रचार के दौरान 8 भाजपा नेताओं की हत्या नक्सलियों ने की.

Related Articles

Back to top button