पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, पढ़ें पूरी खबर

25 December Sushasan Divas: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 25 दिसंबर 2023 के पहले नगरीय निकायों में निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत करा ली जाए। इस कड़ी में नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर से शुरू होकर आगामी एक हफ्ते नियमित संचालित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- Opposition Mps Suspension : निलंबित सांसदों के लिए नया फरमान, अब संसद में नो एंट्री

जारी निर्देश में कहा गया है कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में सुबह 10 बजे अटल चौक में शुरू किया जाए। ’सुशासन दिवस’ के अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी  के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा नगरीय निकायों में ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प भी लिया जाए। नगरीय निकाय में अटल की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन किया जाए। विशेषतः नगर निगमों में अटल की कविता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। (25 December Sushasan Divas)

सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी

नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों, नगरीय निकाय के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से सुशासन दिवस आयोजन के संबंध में जिले के समस्त निगम, पालिका, पंचायतों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने कहा गया है। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने राज्य के सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव साहू ने कलेक्टरों से कहा है कि सुशासन दिवस के आयोजन के लिए अपने-अपने जिलों के समस्त जनपद और ग्राम पंचायतों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किया जाए और सुशासन दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ और पालन प्रतिवेदन संचालक, पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़, नया रायपुर को भेजा जाए। (25 December Sushasan Divas)

Related Articles

Back to top button