Post Matric Scholarship: कॉलेज छात्रों के लिए खुशखबरी, अब 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 

Post Matric Scholarship: छत्तीसगढ़ के कॉलेज छात्रों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि छात्रवृत्ति के आवेदन भरने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 को कर दी गई है। वहीं राजनांदगांव जिले में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल, ITI, पॉलिटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी, फार्मेसी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन नवीन समेत नवीनीकरण वेबसाइट http:/postmatric-scholarship.cg.nic.in  पर किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अध्ययनरत संस्था से प्राप्त की जा सकती है। (Post Matric Scholarship)

यह भी पढ़ें:- 31 August Last Date: इस महीने के आखिरी तक जल्द निपटा ले ये काम, इसके बाद नहीं मिलेगा मौका

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा  

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 6 नवंबर 2022 को निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है। उन्होंने बताया कि कक्षा आठवीं में अध्यनरत विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। (Post Matric Scholarship)

Post Matric Scholarship
Post Matric Scholarship

प्री मेडिकल और प्री इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा  

आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्री-मेडिकल समेत प्री इंजीनियरिंग परीक्षा कोचिंग योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों कक्षा 12वीं जीव विज्ञान और गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होने वाले ड्रॉपर्स अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ 01  साल कोचिंग दिलाया जाना है। योजना का लाभ ऐसे अभ्यर्थी जिनके पालक आयकर दाता न हो कोचिंग के लिए आवेदन 29 अगस्त तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर में शाम 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी का चयन प्राक्यचन परीक्षा मे प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के जिस जिले की कोचिंग संस्था का चयन होगा उसी जिले में कोचिंग कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in में उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं। (Post Matric Scholarship)

Related Articles

Back to top button